बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में सड़कों पर उतरे हिंदू संगठन, धर्मशाला में रैली निकाल जताया विरोध
Bangladesh Hindu News in Hindi: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर बंजार में विरोध प्रदर्शन. मानव प्रकृति विकास मंच बंजार के बैनर तले प्रदर्शन हुआ. वहीं, घाटी के सभी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया. लोगों ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा.
Bangladesh Hindu: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों का सिलसिला लगातार जारी है, जिसके विरोध में मंगलवार को जिला कांगड़ा मुख्यालय धर्मशाला में विभिन्न हिंदू संगठनों ने विवेकानंद विचार मंच धर्मशाला के बैनर तले कचहरी अड्डा में प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा.
इससे पहले विभिन्न हिंदू संगठनों ने शहीद स्मारक धर्मशाला के बाहर एकत्रित होकर कचहरी अड्डा तक रैली निकाली. इसके बाद कचहरी अड्डा में हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में नारेबाजी की. प्रधानमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि बांग्लादेश में हिन्दुओं के मंदिरों और घरों को निशाना बनाकर तोड़ा जा रहा है.
हिंदू महिलाओं का अपहरण कर जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. हिंदू पुरुषों की हत्याएं की जा रही हैं, जो कि बेहद निंदनीय है. बांग्लादेश में हिन्दुओं की आबादी लगातार घटती जा रही है. भारत सरकार को इस मुद्दे पर तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है. बांग्लादेश सरकार से बातचीत करके हिंदूओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दबाव बनाया जाना चाहिए. साथ ही, अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी इस मुद्दे पर ध्यान देने की आवश्यकता है.
वहीं, नगर पंचायत बंजार में बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर मानव प्रकृति विकास मंच बंजार के बैनर तले विभिन्न संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. विरोध प्रदर्शन के पश्चात एसडीएम बंजार पंकज शर्मा के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा गया. ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि गत दिनों हमारे पड़ोसी बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ हो रहे अन्याय व अत्याचार की ओर आकृष्ट करना चाहते है.
हमारे पड़ोसी बांग्लादेश में लगातार हिन्दुओं के साथ अत्याचार व दुर्व्यवहार किया जा रहा है. हिन्दू मन्दिर तथा हिन्दू धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है. साधु संतों व हिन्दू धर्म गुरुओं को बंदी बनाकर कारागार में डाला जा रहा है. हिन्दू समाज व हिन्दू धर्म को मानने वाले लोगों के घरों को जलाया जा रहा है.
हिन्दू व्यवसायियों व दुकानदारों के साथ मारपीट कर उन्हें लूटा जा रहा है. हिन्दू माताओं व बहनों के साथ अत्याचार व दुर्व्यवहार किया जा रहा. हिन्दू माताओं बहनों की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. हिन्दू समाज के लोगों को डरा धमका कर धर्म परिवर्तन करने के लिए बाध्य किया जा रहा है.
हिन्दू समाज के साथ हो रहे अन्याय और अत्याचारों की कोर्ट में पैरवी करने वाले वकीलों के साथ मार पीट कर के उनकी संपत्तियों को तोड़ा-फोड़ा जा रहा है. बांग्लादेश में शासन व संविधान नाम की कोई चीज नहीं है. इस अराजकता और सांप्रदायिकता के माहौल में बांग्लादेश में रह रहे हमारे हिन्दू भाई- बहन दहशत व भय में जीवन यापन कर रहे हैं.