बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर शिमला के रामपुर में हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन
Rampur News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर शिमला के रामपुर में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया. हिंदू रक्षा मंच के सौजन्य से विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, देव समाज से जुड़े संगठनों एवं संत महात्माओं ने किया धरना प्रदर्शन.
Rampur News: शिमला जिला के रामपुर बुशहर में आज हिंदू रक्षा मंच के सौजन्य से एक रैली एवं प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न हिंदू संगठनों से जुड़े लोग, देव समाज एवं साधु संतों ने हिस्सा लिया.
सबसे पहले रामपुर मुख्य बाजार में धरना प्रदर्शन किया गया. उसके बाद विभिन्न स्लोगन लिखी पट्टिकाओं के साथ प्रदर्शनकारी रामपुर मुख्य बाजार से बस अड्डे होते हुए एसडीएम ऑफिस पहुंचे. प्रदर्शनकारियों में महिलाओं की संख्या अधिक थी और बांग्लादेश की वर्तमान सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की.
ऊना में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की
उन्होंने मोहम्मद यूनुस से नोबेल पुरस्कार वापस लेने की मांग उठाई. साथ ही उन्होंने देश-विदेश में रह रहे हिंदुओं से संगठित होकर आगे बढ़ाने की अपील की और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को बचाने के लिए आगे आने का आह्वान किया.
उन्होंने अंतररार्ष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग एवं विभिन्न सरकारों से भी इस मामले में हस्तक्षेप कर बांग्लादेश में न्याय और शांति कायम करने की अपील की. ताकि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू सुरक्षित रह सके. सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रेश कश्यप ने बताया बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू भाई बहनों के साथ अत्याचार हो रहा है.
उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है , निर्मम तरीके से मारा जा रहा है. इसी मामले को लेकर के आज हम यहां धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. मांग कर रहे हैं कि हिंदू समाज एक होकर आगे बढ़े. प्रदर्शन के माध्यम से पूरे देश नहीं विश्व को संदेश देना चाहते हैं कि हिंदू जाग गया है.
वहीं, विनय शर्मा संयोजक हिंदू रक्षा मंच रामपुर ने बताया कि विभिन्न सामाजिक संगठनों, हिंदू संगठन, देव समाज एवं साधु संतों बुद्धिजीवियों ने आज एकत्रित होकर अपना विरोध बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर प्रदर्शन किया.
बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार के खिलाफ एकजुट होने की मांग उठाई और कहा कि युनुस से नोबेल पुरस्कार वापस लिया जाए और अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग भी बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने में आगे बढ़े.
जूना अखाड़े के महंत श्रद्धानंद गिरी ने बताया वे आज रामपुर बुशहर में आक्रोश रैली में हिस्सा लेने के लिए आए है. हिंदुओं के साथ बांग्लादेश में अन्याय हो रहा है. उन्हें मारा जा रहा है, काटा जा रहा है. उनकी दुकानें जलाई जा रही है. उसको रोकने के लिए हिंदू समाज इकट्ठा हो रहा है.
रिपोर्ट- विशेषर नेगी, रामपुर बुशहर