Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में नए साल की पार्टी के दौरान एक होटल प्रबंधक की हत्या करने के आरोप में एक पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है और एक अन्य को हिरासत में लिया गया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. आरोपी अनूप कुमार और अमित कुमार चंबा जिला में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे जबकि पीड़ित की पहचान होटल प्रबंधक राजिंदर कुमार के रूप में हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने बताया कि यह घटना नए साल की एक पार्टी के दौरान उस समय हुई जब तीन पुलिसकर्मी चंबा के बनीखेत स्थित एक होटल में गए थे. उसने बताया कि अनूप और अमित की राजिंदर और सचिन नाम के एक होटल कर्मचारी के साथ तीखी बहस हो गई थी. इस दौरान राजिंदर, अनूप और सचिन ऊंचाई पर बनी होटल की पार्किंग से नीचे गिर गए और घायल हो गए. अनूप और सचिन की हड्डियां टूट गईं और राजिंदर कुमार की मौत हो गई. 


Hamirpur के भोरंज थाना क्षेत्र में बांस के डंडों से पीट-पीटकर प्रवासी मजदूर की हत्या


पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक यादव ने बताया कि अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अनूप को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया जाएगा. तीसरे पुलिसकर्मी की संलिप्तता की जांच की जा रही है. घटना के बाद राजिंदर के परिवार के सदस्यों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. 


IGMC Shimla में 132 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने के विरोध में की जा रही हड़ताल


उन्होंने पठानकोट-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग को कुछ घंटों के लिए बंद भी कर दिया, जिससे सड़क पर यातायात बाधित हो गया. पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक यादव ने उन्हें इस मामले में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन रोका गया. एसपी ने बताया कि आरोपी चंबा में तैनात थे. उन्हें ड्यूटी के लिए डलहौजी भेजा गया था. उन्होंने कहा, कि अपनी ड्यूटी से लौटते समय वे उस होटल में चले गए, जहां यह घटना हुई. हमनें सीसीटीवी फुटेज भी देखी है, जिसमें देखा जा रहा है कि इन सभी के बीच हाथापाई हुई थी. उन्होंने बताया कि इस मामले की आगे की जांच जारी है. 


(भाषा)


WATCH LIVE TV