Himachal Pradesh News: बिना इजाजत नहीं जारी की जाएगी सीएम सुक्खू की कोई भी तस्वीर, जारी किया गया ऑर्डर
CM Sukhvinder Singh Sukhu News: हिमाचल प्रदेश में कुछ दिनों से समोसा विवाद चल रहा है. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तस्वीरों को लेकर नया ऑर्डर जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है...
समीक्षा कुमारी/शिमला: हिमाचल प्रदेश में कुछ दिनों से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए आए समोसे को लेकर विवाद चल रहा है. इस बीच अब
सीएम सुक्खू की तस्वीरों के सार्वजनिक प्रसार पर नए ऑर्डर जारी किए गए हैं. यह ऑर्डर विभागीय बैठकों, आधिकारिक कार्यक्रमों और सार्वजनिक समारोह में ली गईं सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की तस्वीरों को लेकर हैं. सूचना एवं जन संपर्क विभाग (DIPR) के आदेश के मुताबिक, सीएम सुक्खू की तस्वीरें जारी करने से पहले DIPR की पूर्व अनुमति लेनी होगी. बिना अनुमति के कोई भी सरकारी एजेंसी, विभाग की ओर से सीएम की तस्वीरें मीडिया में जारी नहीं की जा सकेंगी.
क्यों जारी किया गया आदेश
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने विभागीय सचिवों, प्रमुख को भी लेटर भेजकर सूचिक किया है. जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि सरकार के संज्ञान में कई बार यह बात सामने आई है कि विभागीय बैठकों और सार्वजनिक समारोहों के दौरान ली गईं सीएम की तस्वीरें संबंधित विभागों ने मीडिया को पूर्वानुमति के बिना ही जारी की हैं.
Himachal Pradesh में चल रहे समोसा विवाद पर तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा
सीएम सुक्खू और सरकार की छवि हो सकती है खराब
आदेश में यह भी कहा गया है कि कुछ मामलों में इन तस्वीरों में अनुचित हाव-भाव दिखाए गए हैं और संभावित रूप से मुख्यमंत्री की सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं. तस्वीरों के इस अनियमित प्रसार के दूरगामी परिणाम हो सकते हैं. इससे सीएम और सरकार की छवि खराब हो सकती है.
सख्ती से पालन करने को कहा गया
सरकार ने निर्णय लिया है कि विभागीय बैठकों, आधिकारिक कार्यक्रमों या सार्वजनिक समारोहों के दौरान ली गई मुख्यमंत्री की कोई भी तस्वीर निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क की पूर्व स्वीकृति के बिना किसी भी विभाग या सरकारी एजेंसी की ओर से जारी नहीं की जाएगी. निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क की ओर से जारी की गई तस्वीरें ही केवल मीडिया को जारी की जाएंगी. इसका सख्ती से पालन करने को कहा गया है.
WATCH LIVE TV