HPBOSE दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित, टॉप-2 में बेटियों ने मारी बाजी
HPBOSE Class 10TH Result 2023 Out: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. स्टूडेंट्स नीचे दिए गए वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
HPBOSE Class 10TH Result 2023: आज हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए बहुत बड़ा दिन जिस पल का उनके परिजनों और उन्हें बेसब्री से इंतजारर था. वह खुशी की घड़ी आज उनके सामने है. दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. परीक्षा परिणाम घोषित होने की खबर सुनकर विद्यार्थियों में अलग तरह का हर्षोल्लास देखने को मिल रहा है.
HPBOSE 10th Result: हिमाचल शिक्षा बोर्ड आज दोपहर बाद घोषित करेगा 10वीं कक्षा का परिणाम, ऐसे करें चेक
बता दें, कुल्लू जिले के स्नॉवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा की छात्रा मानवी ने 99.14 प्रतिशत (694) अंक लेकर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. वहीं, हमीरपुर जिले के सीनियर सेकेंडरी स्कूल चूबतरा की छात्रा दीक्षा कथयाल ने 99 प्रतिशत (693) अंक लेकर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. इसके साथ ही हमीरपुर जिले के ही दो छात्रों ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है.
हिमाचल के चंबा में मेडिकल कॉलेज अव्यवस्था के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, किया प्रदर्शन
आपको बता दें, की बोर्ड ने 11 से 31 मार्च 2023 तक ये परीक्षाएं आयोजित की गई थीं. इसमें बोर्ड कक्षाओं की दो टर्मों में परीक्षाएं शुरू की गई थीं. पहले टर्म की परीक्षाएं सितंबर माह में हुई थीं, जबकि दूसरे टर्म की परीक्षाएं मार्च माह में हुईं. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. प्रदेश भर में 2,200 के करीब परीक्षा केंद्रों में 90 हजार के लगभग विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी.
हालांकि परीक्षा परिणाम आने के बाद कुछ विद्यार्थियों को यह परेशानी रहती है की परिणाम कैसे और कहां पर उपलब्ध रहेंगे तो विद्यार्थियों और उनके परिजनों को बता दें वे हिमाचल प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दो आधिकारिक वेबसाइट हैं. एक www.hpbose.org या www.results.gov.in पर जाकर अपना HPBOSE 10वीं रिजल्ट 2023 ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
वेबसाइट पर मांगी जा रही जानकारी देने के बाद अपना रोल नंबर सबमिट करने के बाद आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा. परीक्षा परिणाम को डाउनलोड कर आप इसका प्रिंट निकलवा सकते हैं.