HPBOSE 10th Toppers List 2024: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ एजुकेशन की ओर से 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org जाकर अपना 10वीं कक्षा का परिणाम देख सकते हैं. बता दें, बोर्ड ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च 2024 से लेकर 21 मार्च 2024 तक आयोजित कराई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कक्षा दसवीं में इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप
इस बार 10वीं क्लास का रिजल्ट 74.61 प्रतिशत रहा है. हिमाचल प्रदेश में इस बार बेटियों ने बाजी मारी है. हमीरपुर से नादौन के सरकारी स्कूल की छात्रा रिद्धिमा शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया है जबकि कृतिका भवारना कांगड़ा की छात्रा ने दूसरा स्थान हासिल किया है, वहीं शिवम शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया है. 


ये भी पढ़ें- केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू


700 में से 699 अंक हासिल कर पहले स्थान पर रहीं रिद्धिमा शर्मा
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने वाली रिद्धिमा शर्मा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने अध्यापकों और माता-पिता को दिया है. बता दें, रिद्धिमा शर्मा ने 700 में से 699 अंक हासिल किए हैं. रिद्धिमा भविष्य में डॉक्टर बनकर जनता की सेवा करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि वह हमेशा से प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करना चाहती थी, जिसे उन्होंने आज पूरा किया है.


ये भी पढ़ें- धर्मशाला स्टेडियम बना भारत का पहला हाईब्रिड मैदान! भारतीय क्रिकेट में आएगी नई क्रांति


एक साधारण परिवार से संबंध रखती है कृतिका
एक साधारण परिवार से संबंध रखने वाली कृतिका के पिता संजय शर्मा भवारना में बिजली की दुकान में कार्य करते हैं और माता गृहणी हैं. दिन रात पढ़ाई करने वाली बेटी ने बिना टीयूशन लिए प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. कृत्तिका के माता-पिता ने बताया कि वह हर क्लास में प्रथम स्थान पर आती रही है. 


WATCH LIVE TV