HPBOSE 12th Result: हिमाचल बोर्ड कल जारी करेगा कक्षा 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें मार्कशीट डाउनलोड
HPBOSE 12th Result Latest Update: हिमाचल प्रदेश के 12वीं बोर्ड का रिजल्ट कल यानी 20 मई को आएगा. इस खबर में जानिए कैसे12वीं बोर्ड के रिजल्ट को डाउनलोड करें.
HPBOSE 12th Result: हिमाचल के 12वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. बता दें, प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा का वार्षिक परिणाम शनिवार कल यानी सुबह 11 बजे घोषित करेगा. स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है.
HP Board Result: हिमाचल बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट कब आएंगे? यहां जानें पूरी डिटेल
हिमाचल बोर्ड में 12 वीं में 1 लाख विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
आपको बता दें, प्रदेश भर में 1,03,932 के करीब विद्यार्थियों ने बोर्ड की टर्म-2 की परीक्षाएं दी थीं. वहीं, बोर्ड की ओर से इन परीक्षाओं के आयोजन के लिए प्रदेश में 2,200 से अधिक परीक्षा केंद्रों का गठन किया गया था.
ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड (How to check HPBOSE Result 2023 online)
1. एचपी बोर्ड रिजल्ट 2023 के छात्र-छात्राएं को अपने रिजल्ट के लिए HPBOSE की वेबसाइट hpbose.org पर जाना होगा.
2. इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर एचपी बोर्ड 10th रिजल्ट या एचपी बोर्ड 12th रिजल्ट का एक्टिवेट हो जायेगा.
3. अब आपको जिस भी कक्षा के नतीजे चेक करने हैं, उस पर क्लिक करें.
4. इसके बाद आपको अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.
5. ऐसा करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
6. इसके बाद आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
जानकारी के लिए बता दें, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन दो टर्म में किया था. पहले टर्म की परीक्षाएं सितंबर-अक्टूबर 2022 में आयोजित हुई थीं, जबकि दूसरे टर्म की परीक्षाओं का आयोजन मार्च 2023 में किया गया था.