Atal Tunnel Jam News: अटल टनल में जाम लगने के कारण वाहनों में फंसे सैकड़ों सैलानी; रात भर चला रेस्क्यू
Atal Tunnel Jam News: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का लुतफ लेने आए सैलानियों को ज्यादा बर्फ पड़ने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
Atal Tunnel Jam News: अटल टनल से सोलांग की ओर वाहनों में सैंकड़ों सैलानी देर रात फंस गए. बीते कल ज्यादा बर्फबारी होने के बाद सड़क पर फिसलन की बजह से 1000 से ज्यादा वाहनों में सैलानी फंसने का समाचार प्राप्त हुआ है. रात भर चले रेस्क्यू में 800 से ज्यादा वाहनों के सैलानियों को सुरक्षित मनाली लाया गया है.
बड़ी गिनती में फंसे वाहनों की वजह से लंबा जाम लग गया था. विंटर कार्निवाल में हिस्सा लेने के लिए बहुत से लोग पहुंचे हुए हैं. इस बाीच वहां बर्फबारी भी हो रही है. जाम इतना लंबा लगा कि सैकडों गाडियां फंस गईं. फिर मनाली पुलिस प्रशासन की तरफ से धीरे धीरे जाम को खुलवाया गया. ज्यादा बर्फबारी होने से चालकों को वाहन चलाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा. इस बीच गाड़ियां के दोनों तरफ बर्फ पड़ने से चालकों को दिखाई देने परेशानी हुई.
अटल टनल के पास लाहौल स्पीति पहुंचे सैलानियों को पुलिस ने रोक दिया. 1000 हजार करीब गाड़ियां यहां पर फंस गई और फिर लाहौल और कुल्लू पुलिस ने मोर्चा संभाला और आधी रात को यहां से इन गाड़ियों को निकाला. इस दौरान मनाली के एसडीम और डीएसपी केडी सिंह मौके पर मौजूद रहे.
घाटी में पहुंचे थे 12 हजार से अधिक सैलानी
मनाली से लाहौल स्पीति घुमने के लिए सोमवार को बड़ी गिनती में सैलानी पहुंचे थे. इस दौरान ये सैलानी अटल टनल, कोकसर, सिस्सु सहित अन्य स्थानों पर पहुंचे थे, लेकिन बाद में दोपहर को मौसम ने करवट ली और सभी सैलानी वहां फंस गए. लाहौल स्पीति पुलिस से मिले आंकड़ों के अनुसार, 23 दिसंबर को सुबह आठ से रात आठ बजे तक टनल से कुल 6178 गाड़ियां आर पार हुई. इनमें से 3530 गाड़ियां सैलानियों की थी, जिसमें 12560 टूरिस्य यहां पर आए थे.
यह भी पढ़ें: मंडी में फूटा हिमाचल युवा बेरोजगार संगठन युवाओं का गुस्सा, प्रदेश में गेस्ट टीचर भर्ती को लेकर किया विरोध