ICC Cricket World Cup 2023: क्रिकेट प्रेमियों के लिए जल्द ही अच्छी खबर सामने आ सकती है. बता दें, आईसीसी वनडे वर्ल्डकप 2023 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. जिसे लेकर फैंस काफी ज्यादा खुश हैं. वहीं फैंस के लिए और ज्यादा खुशी की बात ये है कि इस बार यह टूर्नामेंट भारत में होने जा रहा है. जिसको लेकर आईसीसी जल्द ही वर्ल्डकप का शेड्यूल जारी कर सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Adipurush: आखिर क्यों रणबीर कपूर खरीद रहें हैं फिल्म 'आदिपुरुष' की 10 हजार टिकट? जानें वजह


वहीं, जानकारी फिलहाल सामने आ रही है कि आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को बड़े मैचों की मेजबानी करने का मौका मिलेगा. आपको बता दें, वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के अलावा आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें धर्मशाला में अपने मुकाबले खेलेंगी. 


वहीं, संभावित शेड्यूल के मुताबिक टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है और पहला मैच इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड का खेला जाना है.  धर्मशाला में पहला मैच 22 अक्तूबर को भारत और न्यूजीलैंड की टीम के साथ हो सकता है. जानकारी के लिए बता दें, इस में हर टीम अपने नौ-नौ मैच खेलेगी. 


ICC Cricket World Cup:डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में देख पाएंगे एशिया कप और वर्ल्ड कप, जानें कैसे


मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, जल्द ही मैचों का शेड्यूल आईसीसी की ओर जारी कर दिया जाएगा.  ऐसे में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. 


एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि उम्मीद है कि धर्मशाला स्टेडियम को वर्ल्ड कप के तीन से अधिक मैचों की मेजबानी करने का मौका मिलेगा. जिसमें एक मैच भारतीय टीम का भी होगा.  उन्होंने कहा कि एसपीसीए हर टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.