Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी धर्मशाला में अक्टूबर में क्रिकेट विश्व कप होने जा रहा है. इसके लिए तैयारियां भी चल रही हैं. अक्टूबर में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप 2023 की ट्रॉफी भी धर्मशाला पहुंच गई है. आज सुबह करीब 8:30 बजे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को कांगडा हवाई अड्डे लाया गया, जहां ढोल नगाड़ों के साथ ट्रॉफी का स्वागत किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन जगहों पर ले जाई गई ट्रॉफी
एयरपोर्ट पहुंचने के बाद ट्रॉफी को खुली गाड़ी में क्लियर चौक, गगल चैंक, कोलबाली चैंक, मैक्लोडगंज लाया गया जहां ट्रॉफी देखने के लिए दर्शकों के लिए कार्यक्रम रखा गया था. इस दौरान लोगों में भी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को लेकर खासा उत्साह देखा गया. बता दें, यहां फोटोशूट के बाद ट्रॉफी को शहीद स्मारक में लाया गया, जहां HPCA (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के अफसर भी मौजूद रहे.


WATCH LIVE TV