IGMC में स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल खत्म, निकाले गए कर्मियों को फिर से रखने के दिए आदेश
IGMC Shimla News: इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में 132 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई थीं, जिसके विरोध में आज आउटसोर्स कर्मचारियों ने अस्पताल में हड़ताल की थी. अब यह हड़ताल खत्म हो गई. प्रशासन ने कर्मियों की मांग मान ली है.
IGMC Shimla News: हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े नामी स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी के 132 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने के आदेश दिए गए थे, जिसके विरोध में आज आउटसोर्स कर्मचारियों ने अस्पताल में हड़ताल की थी. आउटसोर्स कर्मचारियों ने कहा था कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वह अनिश्चिकालीन हड़ताल कर सकते हैं. हालांकि सुबह के बाद शाम तक ही उनकी हड़ताल खत्म हो गई है. प्रशासन ने आउटसोर्स कर्मचारियों की मांग पूरी कर दी है.
आईजीएमसी शिमला में कल से ऑपरेशन की सुविधा हो जाएगी शुरू
प्रशासन ने आउटसोर्स कर्मचारियों की मांग मानते हुए आईजीएमसी से निकाले गए 132 कर्मचारियों को वापस ड्यूटी पर रखने के आदेश जारी कर दिए हैं. आइजीएमसी अस्पताल के डिप्टी एमएस डाक्टर प्रवीण भाटिया ने बताया कि अस्पताल में कल से ऑपरेशन की सुविधा शुरू हो जाएगी. अस्पताल प्रशासन को सरकार से आदेश हुए हैं कि 132 कर्मचारियों के साथ फिर से री टेंडर किया जाए. उन्हें दोबारा काम पर रखा जाए. सरकार की तरफ से आए आदेश में कहा गया है कि कर्मचारियों को फिर से 6 महीने के लिए काम पर रखा जाए.
Corona के बाद तेजी से फैल रहा ये वायरस, जानें क्या हैं लक्षण और बचाव
गौरतलब है कि शुक्रवार को सीटू के बैनर तले 500 कर्मी धरना दे रहे थे. ऐसे में आईजीएमसी में स्वास्थ्य सुविधाएं भी प्रभावित हुईं थीं. प्रदेश भर से रोजाना 3 हजार से 3500 के करीब मरीज उपचार के लिए यहां आते हैं. रोजाना की तरह आज भी यहां कई मरीज आए हुए थे. इनमें से कुछ मरीज ऐसे थे जिनका ऑपरेशन होना था.
WATCH LIVE TV