सोमी प्रकाश/चंबा: जिला चंबा में मसरूंड रेंज में अवैध कटान का बड़ा मामला आया सामने है. आरटीआई कार्यकर्ता स्वामी भुवनेश्वर शर्मा ने इस संदर्भ में प्रेसवार्ता करके कहा कि मसरुंड रेंज में 400 पेड़ों से अधिक पेड़ों का अवैध कटान हुआ है. उन्होंने विभागीय कार्रवाई पर संदेह जताते हुए सरकार और प्रशासन से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग उठाई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि जिस तरह से बड़े-बड़े दरख्त काटे गए हैं उस लिहाज से वन माफियाओं से काफी हद तक विभागीय मिलीभगत की सुगबुगाहट की आहट है. इसके साथ ही कहा कि ऐसे ही अगर अवैध कटान होते रहे और वन माफियाओं की सक्रियता बढ़ती रही तो आने वाले समय में हमारे जंगल खत्म हो जाएंगे. 


Kangana Ranaut ने इंदिरा गांधी को बताया कमजोर महिला, कहा पहले मुझे लगता था कि...


फिलहाल उन्होंने इस मामले में सरकार से सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग प्रमुखता से उठाई है. उन्होंने यह भी कहा कि जिस दिन अवैध कटान के संदर्भ में विभागीय अफसरों को उनकी तरफ से सूचना दी गई, वहां सबूतों को मिटाने के लिए पेड़ों की ठूंठों में आग लगाकर सबूत मिटाने की कोशिश भी की गई. उन्होंने कहा कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.


भुवनेश्वर शर्मा ने कहा कि इस संदर्भ में मसरुंड रेंज में अवैध कटान के मामले में निष्पक्ष जांच करके दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. इस मामले की शिकायत झूठी होने पर शिकायतकर्ता पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. सीसीएफ अभिलाष दामोदरन ने मसरुंड रेंज में अवैध कटान होने की शिकायत सामने आने पर मीडिया को दिए अपने बयान में कही‌. 


Shani Dev Temple Lambloo: आकर्षण का केंद्र बनेगा हमीरपुर का प्रसिद्ध शनिदेव मंदिर लंबलू, पहाड़ी शैली में बनाया जाएगा यह मंदिर


सीसीएफ अभिलाष दामोदरन ने कहा कि अवैध कटान के मामले में किसी को भी आज तक बख्शा नहीं गया और आगे भी विभाग किसी भी सूरत में इस तरह की संलिप्तता पाए जाने पर नहीं बख्शेगा. उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने जिस तरह के तथ्य बताए हैं उन पर जांच करके कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इसके साथ ही यह भी कहा कि शिकायत झूठी पाई जाने पर शिकायतकर्ता पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है.


WATCH LIVE TV