Indora Himachal Pradesh Election Winner: इंदौरा विधानसभा सीट पर क्या BJP कर पाएगी मिशन रिपीट?
Indora Himachal Pradesh Election Winner: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election Result) के लिए प्रदेश में कल से काउंटिंग शुरू हो जाएगी.
Indora Himachal Pradesh Election Winner: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election Result) के लिए प्रदेश में कल से काउंटिंग शुरू हो जाएगी. ऐसे में कांगड़ा जिले की इंदौरा विधानसभा सीट (Indora Vidhan Sabha Result) से कौन बाजी मारेगा यह देखना होगा.
हिमाचल प्रदेश में कल रात तक ये साफ हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बन रही है. फिलहाल इस सीट से किसको जीत मिलेगी किसे हार यह अभी कुछ देर में पता चल जाएगा.
ये हैं इस सीट कैंडिडेट्स
BJP: रीता धीमान (Rita Dhiman)
Congress: मलेंद्र राजन (Malender Rajan)
AAP: जगदीश बग्गा (Jagdish Bagga)
इंदौरा विधानसभा सीट हिमाचल प्रदेश की काफी महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. इस सीट पर साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीत हासिल की थी. इस सीट से बीजेपी की रीता देवी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कमल किशोर को 1,095 वोटो के मार्जिन से हराया था. पिछले चुनाव में इस सीट पर 48.80 प्रतिशत वोट पड़े थे.
बता दें, हिमाचल की 68 विधानसभा सीट पर 12 नवंबर को मतदान हुए थे. ऐसे में आज यानी 8 दिसंबर को नतीजे घोषित किए गए हैं.
Watch Live