Una News: हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने अवैध खनन को रोकने के लिए ऊना में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उद्योग मंत्री ने अधिकारियों को अवैध खनन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 Himachal Video: रामपुर में सीएम सुक्खू ने कहा- अब तक 51 के करीब लोग लापता, 4 शव हुए बरामद


मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए दो प्रकार के प्लान बनाए जाने की बात कही. इसमें एक शॉर्ट टर्म और एक लॉन्ग टर्म प्लान होगा, जिसके तहत शॉर्ट टर्म में तुरंत एक्शन होगा जबकि लॉन्ग टर्म में अवैध खनन पर प्रभावी रोक के लिए स्थाई एक्शन होगा. 


उन्होंने खनन विभाग में कर्मियों की कमी की बात भी स्वीकार की और कहा कि भविष्य में इस कमी को पूरा किया जाएगा. उद्योग मंत्री ने खनन विभाग के साथ-साथ पुलिस और कुछ अन्य विभागों को भी अवैध खनन रोकने के लिए प्रयास किए जाने की जरूरत पर बल दिया. इससे पूर्व ऊना पहुंचने पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन का पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.  इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ अहम विषयों पर मंथन चिंतन भी किया.


रिपोर्ट- राकेश मालही, ऊना