Nahan News: हिमाचल प्रदेश की सभी जिलों में जल्द ही स्मार्ट मीटर लगने शुरू हो जाएंगे. सिरमौर जिला में यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इससे पहले विभाग द्वारा बिजली उपभोक्ताओं की ई केवाईसी का काम चल रहा है. सिरमौर जिला में अभी तक शहरी इलाकों की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों के लोग ई-केवाईसी करवाने के लिए आगे आए है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, सिरमौर जिला में पिछले दो माह से ई-केवाईसी करवाने का काम बिजली बोर्ड द्वारा किया जा रहा है. विभाग के अधीक्षण अभियंता दर्शन सिंह ने बताया कि सिरमौर जिला में ई-केवाईसी का काम चला हुआ है और अभी तक ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में बिजली उपभोक्ताओं ने ई-केवाईसी करवा ली है.


Jairam Thakur: हिमाचल विधानसभा में 'लैंड सीलिंग एक्ट संशोधन बिल' पास, जयराम ठाकुर ने दी प्रतिक्रिया


जबकि शहरी उपभोक्ता रुचि नहीं ले रहे हैं. जबकि केवाईसी करवाना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता से लगातार अपील की जा रही है कि अपना ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें ताकि आने वाले समय में वह नियमित तौर पर बिजली बोर्ड की सेवाओं का लाभ उठा सके. 


अधीक्षण अभियंता ने कहा कि ई-केवाईसी होने के बाद उपभोक्ता की एक यूनिक आईडी तैयार हो जाएगी और उसके माध्यम से ही बिजली बोर्ड की सेवाएं उपभोक्ता को मिलेगी. उन्होंने कहा सिरमौर जिला में नाहन और पांवटा साहिब में स्मार्ट मीटर लगाने का काम भी शुरू हो चुका है.


उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड के कर्मचारी अधिकतर उपभोक्ताओं की बिजली बिल काटने के दौरान ई-केवाईसी कर रहे हैं और कोई भी व्यक्ति बिजली बोर्ड के कार्यालय में जाकर भी अपने बिजली मीटर का केवाईसी करवा सकता है.


रिपोर्ट- देवेंद्र वर्मा, नाहन