नाहन: हिमाचल प्रदेश सरकार के निर्देशों के बाद जिला प्रशासन ने पांचों विधानसभा क्षेत्रों में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल बनाने के लिए भूमि चयन प्रक्रिया पूरी कर ली है. नाहन  विधानसभा क्षेत्र झमिरिया में डे बोर्डिंग स्कूल बनाने के लिए 50 बीघा भूमि का चयन किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Samsung Galaxy S23 सीरीज ने भारत में 1 लाख 40 हजार प्रि-बुकिंग्स का बनाया रिकॉर्ड, स्पेशल ऑफर के लिए अभी करें बुक


डीसी सिरमौर रामकुमार गौतम ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशों के बाद राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल जिला में स्थापित करने को लेकर संबंधित एसडीएम ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में भूमि चयन प्रक्रिया पूरी कर ली है.  उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में शहर से 5 किलोमीटर दूर झमरिया क्षेत्र में प्रस्तावित स्थल के आसपास के पांच किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले सभी स्कूलों की सूची और विद्यार्थियों की संख्या तैयार की गई है, ताकि इन स्कूलों का कलस्टर बनाकर इन्हें डे बोर्डिंग स्कूलों में समायोजित किया जा सके. 


हिमाचल CM सुक्खू ने दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से की मुलाकात, जल विद्युत परियोजनाओं में हिस्सेदारी बढ़ाने का किया आग्रह


सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार 50 बीघा भूमि पर राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल परिसर की स्थापना की जानी है. इस आर्ट ऑफ एक्सलेंस डे बोर्डिंग स्कूल में पहली कक्षा से 12 कक्षा तक करीब 500 विद्यार्थियो की शिक्षा के साथ-साथ, खेलकूद, बौद्विक व शारीरिक विकास सम्बन्धित गतिविधयां भी उपलब्ध रहेंगी, जिससे विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक तकनीक सम्बन्धी जानकारी भी प्राप्त होगी. 


Watch Live