IPS तपन डेका बने आईबी चीफ, रॉ सचिव सामंत कुमार गोयल का बढ़ा कार्यकाल
केंद्र ने शुक्रवार को आईपीएस तपन डेका (IPS Tapan Deka) को नया आईबी (Intelligence Bureau) निदेशक नियुक्त किया है.
नई दिल्ली: केंद्र ने शुक्रवार को आईपीएस तपन डेका (IPS Tapan Deka) को नया आईबी (Intelligence Bureau) निदेशक नियुक्त किया है. साथ ही खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के सचिव सामंत कुमार गोयल (Samant Kumar Goel) का कार्यकाल एक साल और बढ़ा दिया गया है.
बता दें, तपन डेका असम के तेजपुर से आते हैं और 1988 बैच के हिमाचल प्रदेश के आईपीएस अफसर हैं. इस प्रमोशन से पहले तपन डेका अतिरिक्त निदेशक का काम देख रहे थे. साथ ही पिछले 20 सालों से आतंकवादियों और धार्मिक कट्टरपंथ पर नजर लगाए हुए हैं. इसके अलावा साल 2019 में सीएए विरोधी हिंसा के बाद गृह मंत्री ने उन्हें असम भेजा था.
आपको बता दें, पंजाब कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी सामंत कुमार गोयल अगले साल यानी की 30 जून 2023 तक एजेंसी के सचिव के रूप में काम करेंगे.
Watch Live