Jai Ram Thakur Birthday: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का आज जन्मदिन है. जयराम ठाकुर आज 60 साल के हो गए हैं. इस मौके पर जयराम ठाकुर ने शिमला में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच 60 किलो का केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. इस दौरान जयराम ठाकुर के आधिकारिक आवास पर सुबह से बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. कार्यकर्ताओं ने जमकर पहाड़ी नाटी डालकर पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिन का जश्न मनाया और उन्हें बधाई दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, अब वह सीनियर सिटीजन हो गए हैं
इस दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि अब वह सीनियर सिटीजन हो गए हैं. साथ ही उन्होंने बधाई संदेश के लिए प्रदेश भर की जनता का धन्यवाद किया. जन्मदिवस के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अब वह सीनियर सिटीजन हो गए हैं. जीवन के इस पड़ाव पर पहुंचने के लिए वह ईश्वर, देवी-देवताओं और माता-पिता का धन्यवाद करते हैं.


दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने लॉन्च किया सॉन्ग, 'बहाने नहीं, बदलाव चाहिए


जयराम ठाकुर ने देवी-देवताओं से की कामना 
उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता ने संघर्ष भरा जीवन जिया. उन्होंने भी अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा समाज सेवा के लिए लगाया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि वह देवी-देवताओं से कामना करते हैं कि जब तक जीवन है तब तक समाज सेवा में वह ऐसे ही लगे रहें. जयराम ठाकुर ने प्रदेश भर से मिल रहे बधाई संदेशों के लिए प्रदेश की जनता का धन्यवाद किया. 


प्रदेश भर की जनता का जताया आभार
उन्होंने कहा कि रात 12:00 बजे से प्रदेश भर से लोगों के फोन और मैसेज के माध्यम से उन्हें बधाई संदेश मिल रहे हैं. इसके लिए वह प्रदेश भर की जनता के आभारी हैं. उन्होंने कहा कि वह कामना करते हैं कि जनता का आशीर्वाद ऐसे ही उन पर बना रहे ताकि वह देश और देश की जनता सेवा में इसी प्रकार लगे रहें.


(समीक्षा कुमारी/शिमला)


WATCH LIVE TV