JP Nadda: जेपी नड्डा ने दिवाली पर परिवार सहित की पूजा-अर्चना, जलाए अनार और फुलझड़ी
![JP Nadda: जेपी नड्डा ने दिवाली पर परिवार सहित की पूजा-अर्चना, जलाए अनार और फुलझड़ी JP Nadda: जेपी नड्डा ने दिवाली पर परिवार सहित की पूजा-अर्चना, जलाए अनार और फुलझड़ी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2024/11/01/3372248-jp-nadda-diwali.jpg?itok=dHU_35cE)
JP Nadda Diwali 2024: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने दिवाली के उपलक्ष्य पर परिवार सहित की पूजा-अर्चना तो फुलझड़ी व अनार जलाकर मनाया दिवाली का त्योहार.
JP Nadda News: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने गुरुवार को दीपावली का पावन पर्व अपने आवास विजयपुर में मनाया. इस दौरान उन्होंने भगवान राम परिवार, मां लक्ष्मी व भगवान गणेश जी की विधि विधान कर साथ पूजा अर्चना कर फुलझड़ी व अनार जलाकर देश व प्रदेशवादियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.
गौरतलब है कि जगत प्रकाश नड्डा अपने राजनीतिक व्यस्तता पूर्ण जीवन में से कुछ पल निकालकर दीपावली के पर्व पर अपने गृह जिला बिलासपुर आना नहीं भूलते और विजयपुर स्थित अपने आवास पर परिवार व रिश्तेदारों के साथ मिलकर दीवाली का पर्व धूमधाम से मनाते हैं.
वहीं जेपी नड्डा के विजयपुर पहुंचने पर भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर गिफ्ट देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी है. बता दें, उन्होंने परिवार सहित दीवाली पूजन कर मां लक्ष्मी, भगवान गणेश व मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त किया और देश व प्रदेश में सुख शांति कायम रहने व प्रगति के पथ पर देश इसी तरह आगे बढ़ते हुए सभी वर्गों का चहुमुखी विकास होने की कामना भी की है. इसके बाद जगत प्रकाश नड्डा ने फुलझड़ी व अनार जलाकर धूमधाम के साथ दीवाली का पर्व मनाया है.
रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर