Shimla Weather: 21 दिन के लिए बंद हुआ शिमला कालका हेरिटेज रेल मार्ग
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में हुई बारिश के कारण कई सड़कें और नेशनल हाइवे प्रभावित हुए हैं, लेकिन अब इसका असर रेलवे ट्रैक पर भी दिखने लगा है. बारिश के चलते शिमला कालका हेरिटेज रेल मार्ग को अब 21 दिन के लिए बंद कर दिया गया है.
समीक्षा कुमारी/शिमला: हिमाचाल प्रदेश में आपदा के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश के कारण जहां प्रदेश की सड़कें प्रभावित हुई हैं, वहीं अब इस बारिश की वजह से यहां के रेल मार्ग भी प्रभावित होते नजर आ रहे हैं. बारिश के चलते शिमला कालका हेरिटेज रेल मार्ग को 21 दिन के लिए बंद कर दिया गया है.
21 दिन तक बंद रहेगा शिमला कालका हेरिटेज रेल मार्ग
बता दें, 10 जुलाई को यह रेलवे ट्रैक 2 दिन तक बंद करने की अधिसूचना जारी हुई थी. इसके बाद बार-बार हो रहे लैंडस्लाइड को देखत हुए इसे 7 दिनों के लिए बंद करने का फैसला लिया गया था, लेकिन अब इस ट्रैक को 21 दिन तक बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh News: सिरमौर जिले की लाइफ लाइन NH 707 कुछ दिन और रहेगा बंद
शिमला और सोलन के बीच भी लोकल ट्रेन चलाने की योजना बना रहा उत्तर रेलवे
बता दें, कालका-शिमला धरोहर रेलवे ट्रैक पर 6 अगस्त तक के लिए सभी ट्रेनें स्थगित कर दी गई हैं. सोलन और कालका के बीच रेल ट्रैक पर जगह-जगह भूस्खलन, पेड़ और पत्थर गिरने से ट्रैक प्रभावित होने के चलते यह निर्णय लिया गया है. हालांकि, शिमला से सोलन तक ट्रैक को ट्रेनों के संचालन के लिए दुरुस्त कर दिया गया है. वहीं, उत्तर रेलवे शिमला और सोलन के बीच भी लोकल ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh Weather: जिला मंडी में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी
9 जुलाई से बंद है कालका-शिमला हैरिटेज रेल ट्रैक
बता दें, 9 जुलाई से कालका-शिमला हैरिटेज रेल ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन बंद है. रेल लाइन पर सोलन और कालका के बीच जगह-जगह हुए भूस्खलन के चलते गाड़ियों का संचालन शुरू नहीं हो पा रहा है. रेल लाइन को गाड़ियों के संचालन के लिए ट्रैक को दुरुस्त करने का काम 9 जुलाई से चल रहा है. मौजूदा समय में शिमला से सोलन तक ट्रैक को गाड़ियों के लिए फिट घोषित कर दिया गया है. हालांकि शिमला से सोलन के लिए ट्रायल भी लिया गया, लेकिन अभी तक ट्रेन चलाने के आदेश से नहीं हुए हैं.
WATCH LIVE TV