Emergency First Look: बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत (Kangana Ranaut Movie) ने एक बार फिर से अपने फैंस को हैरान कर दिया है. कंगना रनौत अपनी नई फिल्म इमरजेंसी (Emergency First Look) से दर्शकों के बीच  धमाल मचाने को तैयार हैं.  इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandi) के रोल में नजर आ रही हैं. जिसका फर्स्ट टीजर सामने आ चुका है. जो अब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ देर पहले ही एक्ट्रेस ने अपनी आने वाली का फर्स्ट पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. जिसे अब तक 1 लाख लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं इस पोस्ट के बाद एक्ट्रेस ने टीजर जारी किया. जिसे अब तक 6 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं, तो वहीं 4 हजार से अधिक लोगों ने इसपर कमेंट किया है. 


इस टीजर में  उनका पीए उनसे कहता है कि 'अमेरिका के प्रेसीडेंट ने पूछा है कि क्या वह उन्हें मैडम कहके बुला सकते हैं'. जिस पर ऐक्ट्रेस जबाव देती हैं- 'ठीक है, लेकिन उनसे कह देना मेरे ऑफिस में सभी मुझे सर कहकर बुलाते हैं.'


Watch Live