Kangana Ranaut News: मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने जिला कुल्लू की पुरातन राजधानी नग्गर के साथ लगते शरण गांव में जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की संस्कृति तथा यहां के रीति रिवाज को देखने के लिए देश दुनिया से सैलानी यहां पर आते हैं. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश का हथकरघा और हस्तशिल्प भी अपनी एक अलग पहचान रखता है. ऐसे में पूरे भारत में हिमाचल प्रदेश ऊनी कपड़ों के लिए जल्द ही जाना जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, शरण गांव को साल 2020 में हथकरघा गांव के नाम उपाधि मिली है. ऐसे में सोमवार को नग्गर में हस्तशिल्प केंद्र का भी शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम में सांसद कंगना रनौत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई. वहीं कंगना रनौत ने स्थानीय महिलाओं के द्वारा खड्डी में बुने जा रहे ऊनी वस्त्रों के बारे में भी जानकारी ली और महिलाओं को आश्वस्त किया कि जल्द ही ऊनी वस्त्र भारत के सभी राज्यों में अपनी अलग पहचान बनाएगा.


कंगना रनौत ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के कई राज्य ऐसे हैं जो वहां के अपने हस्तशिल्प व हथकरघा के लिए पहचाने जाते हैं. ऐसे में सर्दियों में हिमाचल प्रदेश के ऊनी कपड़े के डिमांड विदेश में काफी अधिक रहती है, लेकिन अब ऊनी कपड़ों के लिए हिमाचल प्रदेश भी देश के विभिन्न राज्यों में विशेष पहचान बनाएगी. इसके लिए भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है.



वहीं, मनाली में सोमवार को हुई बर्फबारी को देखते हुए कंगना रनौत ने सैलानियों से भी आग्रह किया है कि मनाली में अब बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. मनाली बर्फबारी के दिनों में एक बेहतर पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है. ऐसे में सैलानी मनाली अवश्य आए और बर्फबारी के बीच अपनी छुट्टियों का आनंद भी ले. 


बता दें, हिमाचल प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से ही बर्फबारी हो रही है, तो वहीं दोपहर बाद पर्यटन नगरी मनाली के सोलंग नाला, अटल टनल तथा लाहौल घाटी के कोकसर, सीसू में भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया. ऐसे में सैलानियों का बर्फ देखने की चाहत भी पूरी हुई और सैलानी बर्फ में मस्ती करते हुए भी नजर आए.