Karsog Himachal Pradesh Election Winner: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election Result) के लिए प्रदेश में 8 दिसंबर को सुबह से काउटिंग शुरू हो जाएगी. ऐसे में मंडी जिले की करसोग विधानसभा सीट (Karsog VidhanSabha Result) पर कौन बाजी मारेगा यह देखना होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Shri Naina Devi Ji Vidhansabha Chunav Result 2022: श्री नैना देवी जी विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर?


हिमाचल प्रदेश में गुरुवार रात तक ये साफ हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बन रही है. सत्ता का ताज किसके सिर पर सजेगा इसका फैसला भी मतगणना के साथ साफ हो जाएगा.  


ये हैं इस सीट पर कैंडिडेट्स
BJP: दीपराज कपूर बंथल (Deeprak Kapoor Banthal)
Congress: महेश राज (Mahesh Raj)
AAP: भगवंत सिंह (Bhagwant Singh)


Ghumarwin Vidhansabha Chunav Result 2022: घुमारवीं विधानसभा सीट पर कौन मारेगा बाजी?


करसोग विधानसभा सीट नंबर 26 है. इस सीट पर साल 2017 में कुल 42.96 प्रतिशत वोट पड़े थे. भारतीय जनता पार्टी से हीरा लाल (Hira Lal) ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मनसा राम को 4830 वोटों के मार्जिन से हराया था. करसोग की कुल जनसंख्या की बात करें, तो यह करीब 93,126 है. इस सीट पर हमेशा से ही बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच मुकाबला रहा है. हालांकि, इस सीट पर अधिकतर कब्जा कांग्रेस का ही रहा है. 


बता दें, हिमाचल की 68 विधानसभा सीट पर 12 नवंबर को मतदान हुए थे. ऐसे में आज यानी 8 दिसंबर को नतीजे घोषित किए गए हैं. 


Watch Live