Khuda Haafiz 2 Agni Pariksha Review: फिल्म खुदा हाफिस की शानदार सक्सेस के बाद एक बार फिर से कमाल के एक्टर विद्युत जामवाल अपनी फिल्म के सिक्कवल के साथ वापसी किया है. जिसके ट्रेलर को करोड़ों लोगों से प्यार मिला था. पहली फिल्म में ह्यूमन ट्रैफिकिंग की कहानी को फिल्म खुदा हाफिज में दिखाया गया था, तो वहीं अब खुदा हाफिज 2 अग्नि परीक्षा में एक्टर और एक्टेस की आगे की जिंदगी को दिखाया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इस फिल्म में समीर (विद्यूत) और नरगिस (शिवालिका) अपनी लाइफ में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. नरगिस अपने साथ हुए हादसे से आज भी लड़ रही हैं और हर दिन एक अग्नि परीक्षा से गुजर रही हैं. पहली फिल्म में दोनों के रिश्ते में इतने रूकावटें आई थीं कि वो अभी भी खुद को संभाले में लगे हुए हैं. 


ऐसे में इस नई फिल्म में दोनों की जिंदगी में नन्ही नंदिनी की एंट्री होती है. जो दोनों के लाइफ में आपनी एक प्यारी सी जगह बना लेती है. दोनों के जिंदगी में वह बच्ची ने खुशियां भर दी है, लेकिन बीच में फिल्म ने एक नया मोड़ ले लिया और दोनों ने नंदिनी को खो दिया. जिसके बाद वह दोनों ही टूट जाते हैं, लेकिन समीर अपनी बेटी के कोई कसर नहीं छोड़ता है और अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए पूरा जिम्मा खुद लिया है. 


Side Effect Of Curd: इन लोगों को नहीं करना चाहिए दही का सेवन, नहीं तो हो सकता है नुकसान


हालांकि, कुछ सीन देखकर आपके आंखों में आंसू आ जाएंगे. दोनों ही एक्टर और एक्ट्रेस ने फिल्म में दमदार रोल निभाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें, इस फिल्म को फारूक कबीर ने डायरेक्ट किया है. किडनैपिंग और रेप जैसे सेंसिटिव मुद्दे को उन्होंने बखूबी दर्शाया है. इस फिल्म में इमोशन्स को बखूबी दिखाया गया है. यह फिल्म रिवेंज ड्रामा है, लेकिन इसमें इमोशन्स भी बखूबी डाला गया है. 


Watch Live