KKR vs RCB Dream 11 Prediction: आज रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs RCB) के बीच आईपीएल 2023 का 36वां मैच खेला जाना है. ये मैच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें, रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने इस सीजन में सात में से चार मैच जीते हैं और वह प्वाइंट्स टेबल पर पांचवे स्थान पर है. वहीं केकेआर यानी कोलकाता नाइट राइडर्स ने सात में 2 मैच जीते हैं और टीम 8वें स्थान पर है. ऐसे में इस खबर में हम आपको बताएंगे कोलकाता (KKR) और बैंगलोर (RCB) ड्रीम 11 टीम (KKR vs RCB Dream 11 Team) के बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

KKR vs RCB LIVE: आईपीएल में बैंगलोर और कोलकाता में जंग आज, जानें कैसे देखें लाइव मैच


IPl 36th Match - 
KKR vs RCB
Toss - 7 PM
Venue - chinnaswamy stadium, Bangalore
Date -  Wednessday, April 25, 2023
Time -  7:30 PM


आरसीबी बनाम केकेआर ड्रीम11 प्रिडिक्शन (RCB vs KKR Dream11 Prediction)
बैटर- रिंकू सिंह (Rinku Singh), विराट कोहली (Virat Kohli), फा डु प्लेसिस (FA DU Plesis)
विकेट कीपर- दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik)
ऑलराउंडर- सुनील नारायण (Sunil Narine), डेविड विजे (David Wiese), ग्लेन मैक्सवैल (Glen Maxwell), वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga).
बॉलर- उमेश यादव (Umesh Yadav), वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy), मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)


पिच रिपोर्ट (PITCH REPORT)
आज का मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है. इस स्टेडियम की पिच बैटर्स को काफी सपोर्ट करती है. ऐसे में आज के मैच में स्कोर 170 पार करने की उम्मीद जताई जा रही है. इससे पहले इस पिच पर चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच मैच हुआ था. उस वक्त सीएसके ने आरसीबी के सामने 226 रनों का स्कोर खड़ा किया था.


आरसीबी संभावित प्लेइंग 11 (RCB Playing 11)
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, शाहबाज़ अहमद, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, वानिंदु हसरंगा, व्यास विजयकुमार और डेविड विली.


केकेआर संभावित प्लेइंग 11 (KKR Playing 11)
जेसन रॉय/रहमानुल्लाह गुरबाज, एन जगदीसन, शार्दुल ठाकुर/डेविड विसे, सुनील नारायण, नीतीश राणा (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव और लोकी फर्ग्यूसन/वैभव अरोड़ा


(For more news apart from KKR vs RCB live Streaming and IPL 2023, stay tuned to Zee PHH)