Krishna Janmashtami 2023: सावन की मासिक कृष्ण जन्माष्टमी आज, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Krishna Janmashtami 2023 Date: 9 जुलाई को सावन महीने की कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) पड़ रही है. इस खबर में जानिए कैसे करें कृष्ण भगवान की पूजा.
Krishna Janmashtami 2023: आज यानी 9 जुलाई को सावन महीने की कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtmi Puja 2023) पड़ रही है. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण (Bhgwan Krishna Puja Vidhi) और श्रीराधा रानी की पूरे मन से पूजा-अर्चना करने से काफी लाभ मिलता है. आज के इस खबर में जानिए क्या मासिक कृष्ण जन्माष्टमी (Sawan Krishna Janmashtmi shubh Muhurat) का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि.
ये है शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, सावन माह में अष्टमी तिथि 9 जुलाई को पड़ रही है. ये तिथि कल शाम 7.59 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 10 जुलाई को 6. 43 मिनट पर खत्म हो रही है. हालांकि, भगवान श्रीकृष्ण रात में जन्में हैं, इसलिए सावन महीने की जन्माष्टमी 9 जुलाई को मनाई जाएगी.
Shrikhand Mahadev Yatra: रेड अलर्ट के बीच दो दिन के लिए स्थगित हुई श्रीखंड महादेव यात्रा
जानें पूजा विधि
1. जन्माष्टमी वाले दिन आपको ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सबसे पहले श्रीकृष्ण और राधा रानी को सच्चे मन से प्रणाम करिए.
2. इसके बाद घर की साफई करके बाकी दैनिक काम करें.
3. इसके बाद मंदिर में शाम के वक्त कृष्ण जी की प्रतिमा स्थापित कर लें और गंगाजल से स्नान कराएं.
4. वहीं, हथेली में जल धारण कर आचमन करें और भगवान को पीले वस्त्र पहनाए.
5. इसके बाद पीले रंग के फल एवं पुष्प भी भगवान को अर्पित करें
6. भगवान माखन, मिश्री, दूध, दही और श्रीखंड चढ़ाएं.
7. आखिरी में कृष्ण भगवान की आरती जरूर करें.
Kalashtami 2023: कल है सावन माह की कालाष्टमी, जानें बाबा काल भैरव की पूजा विधि
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)