Kullu Accident News: हिमाचल प्रदेश में अक्सर कई सारे सड़क हादसे की खबर सामने आती रहती है. ऐसे में एक और सड़क एक्सीडेंट की खबर सामने आई है. बता दें, नेशनल हाईवे-तीन में बुधवार को बबेली के पास एक बोलेरो पिकअप और कार में जोरदार टक्कर हो गई.  हादसे में एक महिला की मौत हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Manohar Murder News: चंबा में मनोहर हत्या कांड को लेकर हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन, कहा-आरोपियों को मिले फांसी की सजा


इस रोड हादसे में गुजरात की रहने वाली नवविवाहिता की मौत हो गई है जबकि उसका पति और चालक गंभीर रूप से घायल हैं.  दोनों घायलों का कुल्लू अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, ये हादसा सुबह करीब 10.50 बजे हुआ.  महिला की पहचान सन विष्टा शाह उम्र 28 के रूप में हुई है. वहीं, पती रसिक लाल शाह निवासी सूरत, गुजरात के रूप में हुई है. 


Shannon Power Project: पंजाब को बड़ा भाई बोलकर CM सुक्खू ने 'शानन पावर प्रोजेक्ट' हिमाचल को सौंपने की बात कही


हालांकि, पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. बता दें,  गुजरात का दंपती रसिक लाल अपनी पत्नी सन विष्टा शाह के साथ हनीमून मनाने के लिए हिमाचल के मनाली आया हुआ था. वहीं, बुधवार सुबह पति पत्नि कार से मनाली से कुल्लू की ओर लौट रहे थे. जैसे ही आईटीबीपी बबेली कैंप के पास पहुंचे तो यहां पर बोलेरो कैंपर (पिकअप) के साथ कार की टक्कर हो गई. 


Sawan 2023 Special: हिमाचल के इस महादेव मंदिर की गजब है कहानी, गांव में नहीं हुई पानी की कमी!


टक्कर इतनी तेज थी कि कार में बैठे पति, पत्नी और चालक बुरी तरह से चोटिल हो गए. वहीं,  इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई. ऐसे में तुरंत लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं, ड्राइवर सतपाल सिंह निवासी नई दिल्ली को गंभीर चोटें आई हैं.