Kullu Cloudbrust Video: हिमाचल में कुदरत के तबाही का मंजर शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, मंगलवार को राज्य के कुल्लू जिले में बादल फटा है. जिससे हर तरफ बाढ़ जैसी हालात हो गई है. वहीं, बाढ़ के वीडियो इतना भयंकर है कि इसे देखकर हर कोई डर जाए. आप भी देखिए ये वीडियो...



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज लगभग 4 बजे के करीब कुल्लू के समीप गडसा वैली के पंचनाला में बादल फटने की घटना सामने आई है.  उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि बादल फटने से 5 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. 


Hartalika Teej 2023: हरतालिका तीज कब है? जानें शिव-गौरा की पूजा करने का शुभ मुहूर्त


इसके अलावा 15 मकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि भुन्तर- गड़सा मनियार मार्ग भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुई है. बादल फटने से निजी और सरकारी भूमि को भी नुकसान पहुंचा है. बादल फटने से दो पुल बह गए हैं. वहीं, बादल फटने से कुछ मवेशियों के बहने की खबर सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि पटवारी मौके पर पहुंच चुका है.  नायब तहसीलदार भुन्तर मौके के लिए रवाना हो गए हैं.


जानकारी के लिए बता दें, हिमाचल प्रदेश में 8 से 10 जुलाई के बीच लगातार  बारिश से राज्य में तबाही मचा दी थी. जिसका सिलसिला अभी थमा नहीं है.  भारी बारिश के कारण शिमला, मनाली समेत राज्य के अधिकतर जिलों में  में बाढ़ जैसा माहौल बन गया है. हालात से हुए नुकसान को ठीक करने के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार लगातार काम कर रही है.


वहीं, पंजाब में मौसम की मार लोग झेल रहे. हर दिन बारिश से जगह-जगह पर पानी भरा हुआ है. फरीदकोट में भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हुआ है.