Kullu Landslide News: हिमाचल के कुल्लू से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कुल्लू के आनी में तकरीबन 10 बजे नए बस अड्डे के पास बने 8 से 9 भवन देखते ही देखते धराशायी हो गए. वहीं, गनीमत रही कि इस हादसे के दौरान इन भवनों के कोई नहीं रह रहा था क्योंकि प्रशासन ने एक हफ्ते पहले ही इन भवनों को खाली करवा दिया था. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Udhampur Accident: उधमपुर में सड़क से फिसलकर खाई में गिरी डंपर, 3 की मौत


जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण ये लैंडस्लाइड हुआ है. जिसकी वजह से आज कई भवन और मकान इसकी चपेट में आ गए.


सीएम सुक्खू ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, कुल्लू के आनी से परेशान करने वाले दृश्य सामने आ रहे हैं. जिसमें विनाशकारी भूस्खलन के बीच एक विशाल व्यावसायिक इमारत ढहती हुई दिखाई दे रही है.  गौरतलब है कि प्रशासन ने खतरे की पहचान कर ली थी और दो दिन पहले ही इमारत को सफलतापूर्वक खाली करा लिया था.