Himachal: कुल्लू में सड़क सुविधा नहीं होने से लोग परेशान, 6 KM पालकी पर ढोकर बीमार बुजुर्ग को सड़क तक पहुंचाया
Kullu Road: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के ग्राम पंचायत गाड़ा पारली के कई गांवों में सड़क सुविधा नहीं होने के कारण से लोगों को काफ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पढ़ें पूरी खबर...
Kullu Road News: हिमाचल प्रदेश में सरकार विकास होने का दावा तो करती है, लेकिन धरातल पर यह विकास आज भी नजर नहीं आ रहा है. जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के ग्राम पंचायत गाड़ा पारली के कई गांव आज भी सड़क सुविधा के चलते वंचित है. ऐसे में जब भी गांव में कोई बीमार होता है तो लोगों की जिंदगी और अधिक कठिन हो जाती है.
पालकी से लोगों ने मरीज को सड़क तक पहुंचाया
गाड़ा पारली पंचायत के मैल गांव में एक बुजुर्ग के बीमार होने पर लोगों के द्वारा उसे पालकी पर लादा गया और 6 किलोमीटर पैदल चलकर सड़क तक पहुंचाया गया. उसके बाद बुजुर्ग को इलाज के लिए सैंज अस्पताल में लाया गया. ऐसे में आए दिन इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन उसके बाद भी अभी तक पंचायत के कई गांव सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाए हैं.
100 साल के बुजुर्ग की बिगड़ी तबीयत
हालांकि पंचायत के द्वारा भी इस बारे में प्रस्ताव पारित कर प्रदेश सरकार को भेजा गया है, लेकिन अभी तक सरकार के द्वारा भी इस दिशा में कोई फैसला नहीं लिया गया है. बुधवार को भी मैल गांव के 100 साल के खूब राम की तबीयत जब खराब हुई, तो ग्रामीणों के द्वारा उन्हें पालकी के माध्यम से दुर्गम रास्तों से सड़क तक लाया गया.
सरकार सड़क सुविधा के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही
पंचायत के लोगों का कहना है कि सरकार सड़क सुविधा दिलाने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है. हालांकि कई बार सरकार के पास इस मुद्दे को भी रखा गया, लेकिन अभी तक उनकी यह मांग पूरी नहीं हो पाई है. गाड़ा पारली पंचायत की प्रधान यमुना देवी का कहना है कि पंचायत ने भी इस बारे में प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजा है.
सरकार के द्वारा नहीं उठाया गया कोई कदम
ताकि यहां पर जल्द से जल्द सड़क बनाई जा सके, लेकिन अभी तक इस दिशा में सरकार के द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है. बीमारी की स्थिति में यहां लोगों की जिंदगी और अधिक कठिन हो जाती है. ऐसे में सरकार जल्द से जल्द सड़क सुविधा से वंचित गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने का प्रयास करें.
रिपोर्ट- मनीष ठाकुर, कुल्लू