Kutlehar By Poll Result: कुटलैहड़ सीट पर कांग्रेस के विवेक शर्मा ने BJP के देवेंद्र कुमार भुट्टो को छोड़ा पीछे
Kutlehar Vidhansabha Election Result 2024: हिमाचल प्रदेश की कुटलैहड़ विधानसभा सीट का रिजल्ट सामने आ चुका है. इस सीट पर कांग्रेस के विवेक शर्मा ने BJP के देवेंद्र कुमार भुट्टो को पीछे छोड़कर विजयी हए हैं.
Kutlehar Bypoll Election Result 2024: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा (Himachal By Elections) की 6 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आज घोषित हो गए हैं. बात दें, प्रदेश में चार लोकसभा सीट और छह विधानसभा सीटों पर 1 जून को वोटिंग हुई थी और सुबह आठ बजे से काउटिंग हुई. जिसमें कांग्रेस के विवेक शर्मा ने जीत हासिल की है.
2024 कुटलैहड़ विधानसभा रिजल्ट
BJP- देवेंद्र कुमार भुट्टो (LOSS)
Congress- विवेक शर्मा (WIN)
बता दें, कुटलैहड़ विधानसभा ऊना जिले में आती है. साल 2022 में इस सीट पर कुल 54.84 प्रतिशत वोट पड़े थे. 2022 में इस सीट पर कांग्रेस देवेंद्र कुमार भुट्टो ने भाजपा के विरेंद्र कंवर को 7579 वोटो के मार्जिन से हराया था.
वहीं, इस उपचुनाव की बात करें, तो बीजेपी की ओर से देवेंद्र कुमार भुट्टो प्रत्याशी हैं और कांग्रेस से विवेक शर्मा उम्मीदवार है. बता दें, भाजपा ने सभी सीटों पर उन्हीं उम्मीदवारों को फिर से मैदान में खड़ा किया है, जिस सीट से वो सभी कांग्रेस के विधायक बने थे.
आपको बता दें, देवेंद्र भुट्टो पहली बार हिमाचल प्रदेश विधानसभा में पहुंचे थे और 2022 के चुनाव में जीत हासिल की थी. वह हिमाचल कांग्रेस के सचिव भी रहे. साल 2013 तक वह हिमाचल भाजपा के सदस्य थे, लेकिन बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए. वहीं, एक बार फिर से वो बीजेपी में शामिल हुए.