नाहन: पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से नुकसान का सिलसिला भी जारी हैं. नाहन के ग्राम पंचायत सैर जगास के गांव कोटली में भारी बरसात के चलते दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान यहां मकान में रखा सारा सामान मलबे की भेंट चढ गया है. वहीं, मकान के निचले हिस्से में बंधे 3 मवेशियों की भी दबने के चलते मौत हो गई है.


प्रभावित परिवार के सदस्य प्रदीप कुमार ने बताया कि जब वह खाना खाने के लिए रसोई घर में गए तो इस दौरान पीछे भारी बरसात के चलते उनका दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया .उन्होंने बताया कि मकान के साथ रसोई घर बनाया है.


परिवार के सदस्य रसोई घर में खाना खा रहे थे कि इस दौरान मकान ध्वस्त हो गया, जिसके चलते मकान के निचले हिस्से में बंधे 3 मवेशियों की भी दबने के बाद मौत हुई है. इसके अलावा मकान में रखा सारा कीमती सामान भी नष्ट हो गया है. उन्होंने बताया कि उनके पास तन पर डाले गए कपड़े बचे हैं.


सूचना मिलते ही एसडीएम कपिल तोमर ने संबंधित राजस्व अधिकारियों को नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के आदेश जारी किए हैं. प्रभावित परिवार को प्रशासन की ओर से 25 हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है.