राकेश मल्ही/ऊना: पूरा देश आज होली के रंग में रंगा दिखाई दे रहा है. हर कोई रंगों के त्यौहार होली का भरपूर आनंद ले रहा है और एक-दूसरे के प्रति मनमुटाव को भूलकर खुशी-खुशी भाईचारे को बढ़ावा दे रहा है, लेकिन इस खास दिन पर हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा हो गया. ऊना उपमंडल के तहत चल रहे मैड़ी मेला में अचानक लैंडस्लाइड हो गया. इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.    


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गंगा स्नान कर रहे थे श्रद्धालु
दरसअल अंब के अंतर्गत मैड़ी मेला सैक्टर नंबर 05 चरण गंगा में सुबह धौलीदार पवित्र झरने के स्थान पर पहाड़ से अचानक चार पांच पत्थरों की स्लाइडिंग हुई, जिसकी चपेट में आने से मौके पर स्नान करते हुए कुल 09 श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल अंब लाया गया, जिनमें से 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि तीन श्रद्धालुओं की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर कर दिया है. 


ये भी पढ़ें- Hola Mohalla: पांवटा साहिब में धूमधाम से मनाया जा रहा होला मोहल्ला


घायलों की पहचान बलवीर सिंह पुत्र राम निवासी निदाना डाकघर खेड़ जिला जींद हरियाणा उम्र 60 साल, गोविंद पुत्र देव राज निवासी बरणाला उम्र 30 साल, धर्मिन्दर सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी सोल जिला तरनतारण उम्र 40 साल, हरपाल सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी अमृतसर 45 साल, बबलू पुत्र लाली निवासी पिंड बराड़ अमृतसर 17 साल, अंग्रेज सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी भराड़ तहसील अजनला जिला अमृतसर उम्र 60 साल और रघुबीर सिंह पुत्र बिल्लू सिंह निवासी रोड़ी कपुरा जिला फरीदकोट उम्र 30 साल के रूप में हुई है.


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं BJP के पूर्व मंत्री और विधायक


वहीं, मृतकों की पहचान बिला पुत्र केवल सिंह निवासी रोड़ीकपूर जिला फरीदकोट उम्र 25 साल, बलबीर चंद पुत्र वतना राम निवासी फरीदपुर जिला जालंधर उम्र 65 साल के रूप में हुई है. घायलों के मुताबिक वह चरण गंगा में स्नान कर रहे थे तभी अचानक ऊपर से पत्थर गिरने लगे और लोग भागने लगे. इस दौरान वह भी मुश्किल से बचे. बता दें, फिलहाल घायलों का इलाज किया जा रहा है. मृतक के शवों पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. 


WATCH LIVE TV