Aaj Ki Bdi Khabar 2 June 2024: पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में बड़ा रेल हादसा, दो गाड़ियों को बीच हुई टक्कर

पूनम Jun 02, 2024, 18:04 PM IST

Punjab Haryana Himachal News 02 June 2024: पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की राजनीति, खेल, क्राइम और मनोरंजन जगत से जुड़ी हर खबर के बारे में जानने के लिए जुड़े रहें जी पंजाब हरियाणा हिमाचल के डिजिटल प्लेफॉर्म के साथ. यहां आपको मिलेगा पल-पल का लेटेस्ट अपडेट.

Punjab News: शनिवार को हुए लोकसभा चुनावों की वोटिंग के बाद EVM मशीनें फरीदकोट के ब्राजिंदरा कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में जमा हुईं. बीती रात की बजाय कुछ मशीनें आज सुबह जमा कराई गईं, जिस पर आजाद उम्मीदवार सरबजीत सिंह के समर्थकों ने एतराज जताया है. उन्होंने मशीनों के साथ गड़बड़ी का अंदेशा जताया है. 


 

नवीनतम अद्यतन

  • Punjab News: बता दें, कथानक यह फिल्म मनोज कुमार शर्मा (विक्रांत मैसी) के आईपीएस अधिकारी बनने की यात्रा को दर्शाती है. जहां फिल्म का नायक मनोज कुमार शर्मा आईपीएस अधिकारी बनना चाहता है. वह इस मुकाम को हासिल करने के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है, लेकिन इस बीच में उसे कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है. इसी को लेकर नौजवान पीढ़ी को जागरूक करने के मकसद से प्रशासन द्वारा पहली बार वोट पोल करने वाले नौजवान मतदाता को यह मूवी दिखाई गई. 

     

  • Punjab News: कल देश भर में लोकसभा चुनावों के दौरान जहां प्रशासन द्वारा फाजिल्का जिले भर में पिंक बूथ, ग्रीन बूथ बनाए गए, लोगों को वातावरण संबंधी संदेश दिया गया, पौधे बांटे गए, वहीं प्रशासन द्वारा फाजिल्का जिले में पहली बार वोट करने वाले नौजवान मतदाताओं को 12वीं फेल मूवी दिखाने की बात कही थी, जिस पर आज प्रशासन ने अपना वायदा निभाते हुए पहली बार वोट पोल करने वाले करीब 200 मतदाताओं को फाजिल्का जिले के विभिन्न सिनेमा घरों में 12वीं फेल मूवी की टिकट उपलब्ध करवाई है, जिन्हें आज मूवी दिखाई गई. 

     

  • Punjab News: होशियारपुर लोकसभा में कल 58 प्रतिशत चुनाव हो चुके हैं, जिसके चलते देर रात सभी 9 लोकसभा हल्के में हुए चुनावों के बाद सभी EVM को रयात बाहरा कॉलेज होशियारपुर और सरकारी ITI में सुरक्षित तीन लेयर सुरक्षा कर्मचारियों की देख रेख में स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है. डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर कोमल मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 जून को रिजल्ट वाले दिन इन मशीनों को सुबह एक-एक कर खोला जाएगा और एक हजार के करीब मुलाजमाओं द्वारा गिनती होगी.

     

  • Punjab News: खन्ना के जरग गांव में रिहायशी इलाके के बीचोबीच लगे मोबाइल टावर में भीषण आग लगी, जिससे मोबाइल टावर का काफी हिस्सा जल गया. आगजनी की घटना में लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया. हालांकि इस दौरान बड़ा हादसा टल गया. हादसे के बाद से आसपास के इलाके में संबंधित कंपनी की मोबाइल सेवाएं ठप हो गई हैं. 

     

  • Punjab News: पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में रेल हादसा हो गया. यहां दो गाड़ियों के बीच टक्कर हो गई. एक माल गाड़ी का इंजन पलट गया और पैसेंजर गाड़ी से जा  टकराया. हादसे में 2 लोको पायलट घायल हो गए, जिन्हें राजिंद्रा अस्पताल पटियाला रेफर किया गया है. वही इस संबंध मे DRM रेलवे मनदीप सिंह भाटिया ने कहा कि जल्द ही लाइन को क्लियर कर दिया जाएगा.

     

  • Punjab News: पटियाला लोक सभा चुनाव में उम्मीदवारों की किस्मत EVM मशीनों में कैद हो गई है. बता दें, पटियाला में हल्का समाना व शुत्राणां के पोलो ग्राउंड में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. हल्का राजपुरा घ्नोर, डेरा बस्सी पंजाबी यूनिवर्सिटी में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. हल्का स्नोर कs ITI पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्ट्रांग रूम बना है. 

     

  • Rahul Gandhi On Exit Poll 2024: शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण का मतदान हो गया है. इसके बाद हर किसी की निगाहें 4 जून को आने वाले परिणामों पर टिकी हैं. हालांकि बीते दिन शाम को कई मीडिया चैनल्स ने अपने-अपने Exil Poll दिखाए, जिस पर आज राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल पत्रकारों द्वारा किए गए एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि ये Exil Poll नहीं ये मोदी जी का पोल है. इसके साथ ही उन्होंने दूसरे सवाल 'आपके हक में कितनी सीटें आ रही हैं' इसके जवाब में उन्होंने कहा कि आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना सुना है 295. 

     

  • Himachal Pradesh News: आगामी 4 जून को पीजी कॉलेज नाहन में होने जा रही मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतगणना के लिए यहां 48 टेबल लगाए जाएंगे. मीडिया से बातचीत करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि मतगणना को लेकर यहां सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. अलग-अलग छह: विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग से स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं, जहां विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से ईवीएम मशीनों को सुरक्षित रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक यहां सभी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 48 टेबल लगाए जाएंगे. इसके अलावा पोस्टल बैलेट्स के लिए अलग से इंतजाम किया गया है

     

  • Delhi News: तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल नंबर 2 में ही सरेंडर करेंगे. पहले भी वह जेल नंबर 2 में ही बंद थे. बता दें, किसी भी तरह के कैदी को सरेंडर सूरज छिपने से पहले ही सरेंडर करना होता है.

     

  • सरकारी प्राइमरी स्कूल कूरडा के बूथ नंबर-77 में सुबह लोग वोट डालने के लिए लाइन में लगे थे. इसी दौरान कूरड़ा के रहने वाले एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि आप समर्थक गलत वोट डलवा रहे हैं. आरोप लगाया गया कि मोहन सिंह व जैल सिंह की जाली वोट बनाई गई है. पिता की उम्र 65 साल और बेटे की 70 साल उम्र है.

     

  • Punjab News: बताया जा रहा है कि वह आम आदमी पार्टी, अकाली व कांग्रेस के समर्थक हैं. आरोप है कि आप आदमी पार्टी के समर्थक गलत वोट डलवा रहे थे, जिस कारण उनमें झगड़ा शुरु हो गया. करीब 10 मिनट तक दोनों गुटों में लात घूसे चले, जिसमें बुजुर्ग भी शामिल थे. इस दौराम कुछ लोगों को चोटें भी आ गईं. बाद में एसएचओ अमनदीप तिडके मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया.

     

  • Punjab News: मोहाली में लोकसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान के दौरान गांव कूरडा के सरकारी प्राइमरी स्कूल में पोलिंग बूथ नंबर-77 पर वोट को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया. मौके पर दोनों गुटों के समर्थकों के बाद जमकर लात घूसे चले. झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि दोनों गुटों के समर्थकों की पगडियां तक उतर गईं, लेकिन वह एक दूसरे पर लगातार लात-घूसे बरसाते रहे. 

     

  • Himachal Pradesh News: चंबा खज्जियार मार्ग पर मंगला के पास कार दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान महिंद्र निवासी सरु के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सौंप दिया है. इस हादसे की पुष्टि थाना प्रभारी संजीव ने की है.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link