Aaj Ki Bdi Khabar 31 May 2024: फिरोजपुर में कुल 249 सेंसिटिव बूथ, सभी बूथों पर किए गए पुख्ता प्रबंध

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 31 May 2024-6:28 pm,

Punjab Haryana Himachal News 31 May 2024: पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की राजनीति, खेल, क्राइम और मनोरंजन जगत से जुड़ी हर खबर के बारे में जानने के लिए जुड़े रहें जी पंजाब हरियाणा हिमाचल के डिजिटल प्लेफॉर्म के साथ. यहां आपको मिलेगा पल-पल का लेटेस्ट अपडेट.

Punjab Haryana Himachal News 31 May 2024: बर्फ की चाह सैलानियों को रोहतांग दर्रा के दीदार के लिए मजबूर करती है. इन दिनों बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंच रहे हैं. बीती शाम रोहतांग दर्रे पर अचानक हुई बर्फबारी ने सैलानियों के लिए मौज मस्ती का मौहल बना दिया, लेकिन सड़क पर फिसलन और संकरी बर्फ की गैलरी की वजह से ट्रैफिक जाम लग गया. 


 

नवीनतम अद्यतन

  • Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियां बेहद चुनौती पूर्ण हैं. यहां मतदान करवाना किसी चुनौती से कम नहीं है. राज्य में एक ऐसा पोलिंग बूथ है जिला कंगड़ा का दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल, जहां हेलीकॉप्टर से पोलिंग पार्टियों को पहुंचाया जाता है. वहीं प्रदेश में दर्जनों ऐसे पोलिंग बूथ हैं जहां पहुंचने के लिए पोलिंग पार्टियों को ऊंचे-ऊंचे पहाड़, खतरनाक नदी, नालों और बर्फ से ढ़के पहाड़ को पार कर पहुंचना होता है. यही नहीं विश्व का सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थापित मतदान केंद्र भी हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल-स्पीति के स्पीति इलाके में 15,256 फीट ऊंचाई पर स्थित तशीगंग है.

  • Punjab News: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कल सातवें चरण का मतदान होना है, जिसे लेकर काफी सख्ती की गई है. इसे लेकर बीते दिन एक्साइज टीम ने नूर महल इलाके से 15 पेटी शराब बरामद कीं. पुलिस ने मौके पर ही दलजिंदर सिंह को गाड़ी समेत पकड़ा. पुलिस का कहना है कि जिसकी गाड़ी का इस्तेमाल हुए उस पर भी कार्रवाई होगी. 

     

  • Punjab News: फिरोजपुर लोकसभा सीट पर कल वोटिंग को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. पोलिंग स्टाफ को ईवीएम मशीनें दे दी गईं हैं. वहीं जिला चुनाव अफसर कम डिप्टी कमीशनर राजेश धीमान की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें राजेश धीमान ने कहा कि सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू होगी जो शाम 6 बजे तक चलेगी. लोक सभा सीट पर 1903 पोलिंग स्टेशन बनाए गए है. यहां 16,70,008 वोटर हैं और 29 उम्मीदवार मैदान में हैं. फिरोजपुर में मॉडर्न, पिंक और ग्रीन पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. पोलिंग स्टेशनों पर 2500 सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है. फिरोजपुर में कुल 249 सेंसिटिव बूथ हैं और सभी बूथों पर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. 

     

  • Loksabha Chunav 2024: इसी तरह पिंक बूथों पर भी मतदानकर्मी के तौर पर सिर्फ महिलाओं को ही तैनात किया जाएगा. विकलांग लोगों के लिए बनाए गए मतदान केंद्रों को विकलांग चुनाव कर्मचारियों द्वारा संचालित किया जाएगा और प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र को युवाओं द्वारा संचालित किया जाएगा. 

     

  • Loksabbha Chunav 2024: इसमें से चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, जिला बरनाला में ग्रीन बूथ, मॉडल पोलिंग बूथ, विकलांग लोगों के लिए बूथ, महिलाओं के लिए पिंक बूथ और युवाओं द्वारा प्रबंधित पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में लगभग 10 मॉडल मतदान केंद्र और बाकी श्रेणियों के 1-1 बूथ लगाए गए हैं. मतदाताओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए ग्रीन बूथ लगाए जाएंगे. 

     

  • Loksabha Chunav 2024: भदौड में कुल 1,55,074 मतदाता हैं. इनमें से 82,105 पुरुष, 72,207 महिला, 753 सर्विस और 9 थर्ड जेंडर वोटर हैं. इसी तरह बरनाला में कुल 1,80,724  मतदाता हैं. इनमें से 94,957 पुरुष 85,127 महिलाएं, 636 सेवा मतदाता, 4 थर्ड जेंडर और 3 एनआरआई मतदाता हैं. वहीं, महल कलां में कुल 1,56,525 मतदाता हैं. इनमें से 82,966 पुरुष 72,590 महिला, 966 सेवा मतदाता, 3 थर्ड जेंडर और 23 एनआरआई मतदाता हैं. 

     

  • Loksabha Chunav 2024: बरनाला जिले में कुल 558 मतदान केंद्र हैं. बरनाला के हल्का भदौड में 169 मतदान केंद्र, हल्का बरनाला में 212 मतदान केंद्र और हल्का महल कला में 177 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. 

     

  • Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में कल पंजाब के लोग अपना मतदान करने जा रहे हैं. इस महापर्व के लिए मतदान स्टेशनों पर जिला स्तरीय प्रशासन की ओर से सभी पुख्ता इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. इसी के तहत बरनाला जिले के टोटल मतदान केंद्रों पर प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

     

  • Punjab News: जालंधर के हल्का नोकदार से आप आदमी पार्टी की महिला विधायक इंद्रजीत कौर मान को बड़ा सदमा लगा है. देर रात उनके पति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. आज शाम को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

  • Punjab News: पंजाब में लोकतंत्र के महापर्व 2024 के दौरान लोकसभा चुनाव में वोटरों को उत्साहित करने के लिए राज्य स्तर पर मॉडल बूथ स्थापित किए जा रहे हैं. पूरे पंजाब में बनाए जा रहे मॉडल बूथ अलग-अलग थीम पर आधारित रहेंगे. बनूर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बूथ नंबर 176 पंजाब मॉडल बूथ पंजाब के मेले और विरासत को दर्शाती थीम पर बनाया गया है. 

     

  • Himachal Pradesh News: मई महीने की चिलचिलाती गर्मी का हिमाचल प्रदेश के जंगलों पर बुरा असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश के जंगलों में आग लगने के 824 मामले सामने आ चुके हैं. वन-विभाग द्वारा 2 करोड़ से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया है. वन सुरक्षा व अग्नि नियंत्रण वन विभाग के मुख्य अरण्यपाल ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि धर्मशाला के जंगलों में आग लगने के मामले सबसे ज्यादा सामने आई हैं.  

     

  • Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में भी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. हिमाचल प्रदेश का आधा भाग हीट वेव की चपेट में है, लेकिन आधा भाग ठंडे तापमान के साथ सैलानियों को आकर्षित कर रहा है. 

     

  • Himachal Pradesh News: एक जून को पूरे देश में अंतिम चरण का मतदान होना है. हिमाचल प्रदेश में भी 01 जून यानी कल प्रदेश की चार लोकसभा और छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. कल होने वाले चुनाव को देखते हुए पोलिंग पार्टियां भी मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गईं हैं.

  • PM Modi Meditation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कन्याकुमारी के विवेकानन्द रॉक मेमोरियल में प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल के मंडपम में ध्यान किया, जिसकी कई तस्वीरें भी सामने आई हैं. इन तस्वीरों में पीएम मोदी भगवा वस्त्र धारण कर ध्यान करते नजर आ रहे हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link