Himachal By Election Result 2024 Live: हिमाचल उपचुनाव में देहरा और नालागढ़ सीट पर कांग्रेस की जीत, BJP को मिली हमीरपुर

HP Dehra, Hamirpur, Nalagarh By-Election Result 2024 LIVE​: हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी. वहीं, आज याी 13 जुलाई को परिणाम आएंगे.

Himachal By-election Results 2024:  हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर हुए मतदान पर आज नतीजे आएंगे. सुबह से ही काउंटिंग की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में इस खबर में जानिए पल-पल अपडेट..

नवीनतम अद्यतन

  • Nahan News: प्रदेश में बिजली बोर्ड से सेवानिवृत हुए कर्मचारी लगातार सरकार और बिजली बोर्ड प्रबंधन से नाराज चल रहे हैं. बिजली बोर्ड से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों ने सरकार और बिजली बोर्ड पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं. ऐसे में शनिवार को जिला मुख्यालय नाहन में बिजली बोर्ड पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक आयोजित हुई, जिसमें पेंशनरों से जुड़ी कई समस्याओं पर चर्चा की गई. 

  • Manali News: कुल्लू के इकलौते मनाली में स्थित कूड़ा संयंत्र व डंपिंग जोन की खस्ता हालत मामले में नगर परिषद मनाली ने आपात बैठक कर महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.  कल यानी 14 जुलाई शाम से नगर परिषद मनाली व नगर ब्लॉक की पंचायतों से बाहर के तमाम क्षेत्रों से कूड़ा लेना बंद कर दिया जाएगा.  मनाली नगर परिषद,नगर ब्लॉक की ग्राम पंचायतें , होटल एसोसिएशन इक्कट्ठा होकर कूड़ा रोको अभियान अभियान चलाएगी. 

  • Shimla News: शिमला जिला के रामपुर नगर परिषद में आज भाजपा की बैसाखी से बने नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष. पिछले करीब 1 वर्ष से कांग्रेसी पार्षदों की आपसी गुटबाजी के कारण अविश्वास प्रस्ताव के बाद नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का पद खाली था. इससे पहले 10 जुलाई को कोरम पूरा न होने के कारण चुनाव आज के लिए टाल दिया गए थे . आपसी सहमति से मुस्कान नेगी अध्यक्ष और विशेषर लाल उपाध्यक्ष बने. 

     

  • Nalagarh Bypoll Election: पूर्व विधायक कृष्ण लाल ठाकुर द्वारा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद नालागढ़ में उपचुनाव 10 जुलाई को हुए थे जिसके नतीजे 13 जुलाई यानी आज घोषित हो गए हैं, जिसमें नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बावा हरदीप सिंह ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की है. 

  • Bilaspur News: बिलासपुर स्थित गोविंद सागर झील में अगले माह से शुरू होगी वाटर अडवेंचर स्पोर्ट्स गतिविधि. मंडी भराड़ी पहुंची मोटर बोट व जैटी तो अगले कुछ दिनों के भीतर बिलासपुर पहुंचेगा क्रूज.

  • Manimahesh Yatra: उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि मणिमहेश डल झील की ओर जाने वाला रास्ता बिल्कुल क्लियर है. चाहे पैदल रास्ते की बात हो या फिर हो मुख्य मार्ग की बात. मणिमहेश यात्रियों के लिए दोनों ही विकल्प आवाजाही के लिए खुले हैं. लैंडस्लाइडिंग से संबंधित सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जहां पर लैंडस्लाइड हुआ है.  उस लैंडस्लाइड का डल झील की ओर जाने के लिए वर्तमान में इस्तेमाल होने वाले किसी भी रास्ते पर उसका कोई भी असर नहीं हुआ है. इसलिए मणिमहेश यात्रा पर आवाजाही करने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी सूरत में घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि मणिमहेश यात्रा के बेहतर प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए है. 

     

  • Vikramaditya Singh Video: विधानसभा उपचुनाव परिणाम पर कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "ये जनता का फरमान है कि उन्होंने जो मत 2022 के चुनावों में दिया था. भाजपा ने उसका सम्मान नहीं किया. हिमाचल की जनता पढ़ी-लिखी है. दल बदलने की राजनीति को प्रदेश में नकार दिया गया है. अगले चुनावों में भी प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का अच्छा प्रदर्शन रहेगा. 

  • Hamirpur Bypoll Result: हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने जीत दर्ज की है. आशीष शर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. पुष्पेन्द्र वर्मा को 1571 मतों से हराया है. आशीष शर्मा को कुल 26,617 मत पड़े जबकि 25184 मत कांग्रेस प्रत्याशी डॉ पुष्पेन्द्र वर्मा को पड़े. आशीष शर्मा की जीत होने पर बाल स्कूल परिसर हमीरपुर में कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया.

  • Nalagarh Bypoll Result 2024: नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा को सीएम सुक्खू ने दी बधाई.

  • Nalagarh Bypoll Result 2024 Live: नालागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी बाबा हरदीप सिंह के चुनाव जीतने पर उनके समर्थक जश्न में डूबे.  

     

  • Himachal By Poll Result Live CM Sukhu: हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव में 2 सीटों पर मिली जीत पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल की जनता ने हमें 2022 में 40 सीटें दी थी. हमें फिर से जिताना जनता ने तय किया है. जनता का आभार..

  • Dehra Bypolls Result 2024 Winner Name: सीएम सुक्खू की पत्नी और देहरा से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर ने अपनी जीत दर्ज कर ली है. उन्हें 32737 वोट मिले है.  

  • Himachal Bypolls Result 2024 Live: सीएम सुक्खू ने पत्नी और कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर की जीत पर दी बधाई.

  • Dehra Bypolls Result 2024 Live: विधानसभा उपचुनाव परिणाम पर देहरा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार व CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने कहा, "मैं इसका पूरा श्रेय जनता को दूंगी. 

     

  • Dehra Bypolls Result 2024 Live: देहरा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की कमलेश ठाकुर ने दर्ज की जीत

    कमलेश ठाकुर- 32737 (Congress)

    होशियार सिंह- 23338 (BJP)

    भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह 9399 मतों से हारे

  • Hamirpur Bypolls Result 2024 Live: आखिरी राउंड में हमीरपुर  विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने मारी बाजी

    डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा- 25184 (Congress)

    आशीष शर्मा- 26617 (BJP)

    कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा 1433 मतों से पीछे

  • Himachal Bypoll Result Live Video: विधानसभा उपचुनाव नतीजों पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह क्या कहा

     

  • Hamirpur Bypolls Result 2024 Live: 7 वें राउंड के बाद हमीरपुर  विधानसभा उपचुनाव रुझान

    डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा- 20389 (Congress)

    आशीष शर्मा- 21934 (BJP)

    कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा 1545 मतों से पीछे

  • Dehra Election Result Video: हिमाचल की देहरा विधानसभा सीट पर चल रहे मतगणना में कांग्रेस आगे चल रही है. जिसको लेकर लोगों में खुशी अभी से ही नजर आ रही है. 

  • Himachal By Election Result 2024 Live: चार राउंडों में कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा को लीड मिलने के बाद कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल. 
    बावा 3078 मतों से आगे चल रहे हैं. 

  • Nalagarh Bypoll Result 2024: नालागढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस आगे

    हरदीप बाबा (कांग्रेस)- 10767
    केएल ठाकुर (बीजेपी)- 8573 
    हरप्रीत सैनी (आज़ाद)- 3536 

    कांग्रेस के हरदीप बावा तीन राउंड की मतगणना के बाद 2194 मतों से आगे

  • Nalagarh Bypoll Result 2024 Live: नालागढ़ विधानसभा उपचुनाव रुझान

    हरदीप सिंह बावा- 7577 (Congress)

    केएल ठाकुर- 6006 (BJP)

    कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा 1571 मतों से आगे

  • Hamirpur Bypolls Result 2024 Live: हमीरपुर  विधानसभा उपचुनाव रुझान

    डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा- 9307 (Congress)

    आशीष शर्मा- 7600 (BJP)

    कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा 1707 मतों से आगे

  • Dehra Bypolls Result 2024 Live: देहरा विधानसभा उपचुनाव रुझान

    कमलेश ठाकुर- 9942 (Congress)

    होशियार सिंह- 9979 (BJP)

    भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह 37 मतों से आगे

  • Dehra Bypolls Result 2024 Live: देहरा उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू

    देहरा उपचुनाव की मतगणना राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में स्थित केंद्र में शुरू हो चुकी है. यहां मुख्य गेट से गणना केंद्र तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अर्ध सैनिक बलों के साथ ही 100 से ज्यादा पुलिस जवान यहां तैनात किए गए हैं. यहां दस राउंड में 100 बूथ की गिनती की जानी है. भाजपा की तरफ से होशियार सिंह और कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर मैदान में है. 

  • Hamirpur Bypolls Result 2024: हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 

    हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव के अंतर्गत आज सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू हुई है. सबसे पहले पोस्टल मतों की मतगणना का काम शुरू किया गया उसके बाद EVM. 

  • Himachal By-Election Result Live: हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव हुए थे. ऐसे में आज देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ से 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा. 

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link