Himachal Pradesh Flood Live Update: हिमाचल प्रदेश में मौसम का खौफनाक मंजर, बह गया मंडी का पुल, 2 दिन बंद रहेंगे स्कूल

राजन नाथ Jul 09, 2023, 21:58 PM IST

Himachal Pradesh Weather News: इस दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी लोगों से नदी-नालों के निकट न जाने की अपील की.

Himachal Pradesh Weather, Flash Flood and Landslide News Today in Hindi Live Updates: हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिनों से हुई बारिश ने हुड़दंग मचाया हुआ है. भारी बारिश के कारण शिमला, मनाली समेत कई इलाकों में बाढ़ जैसा माहौल बन गया. कई इलाकों से इतनी ख़ौफनाल तस्वीरें सामने आईं जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे पानी में गाडी, घर और इमारतें ढह गई. 


इस दौरान जहां हिमाचल में आज यानी 9 जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया था वहीं अब प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान हिमाचल प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि 10 और 11 जुलाई को प्रदेश के स्कूल बंद रहेंगे।(Himachal Pradesh school holiday tomorrow) इस संबंध में प्रशासन द्वारा अधिसूचना भी जारी की गई है. 


हिमाचल प्रदेश में इस वक्त सभी लोगों से यही अपील की जा रही है कि वह सतर्क रहें. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी लोगों से नदी-नालों के निकट न जाने की अपील की. 


Follow, Himachal Pradesh Weather, Flash Flood and Landslide News Today in Hindi Live Updates: 


 

नवीनतम अद्यतन

  • उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने जानकारी देते हुए आज कहा कि भारी बारिश के चलते आलू ग्राउंड मनाली में 30 लोग फंस गए हैं. ये सभी लोग किसान भवन में फंसे हैं लेकिन पूरी तरह से सुरक्षित हैं। जिला प्रशासन द्वारा इन लोगों को कल सुबह एयरलिफ्ट कर सुरक्षित निकाला जाएगा। इस संबंध में प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि जिला में विभिन्न स्थानों से भारी बारिश के कारण चार लोगों के ब्यास नदी में बहने की सूचना है। उपायुक्त गर्ग ने कहा कि कसौल में भारी बारिश के कारण फंसे हए 25 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है।

  • Himachal Pradesh Manali Flood News: मनाली में ब्यास में आई भयंकर बाढ़ ने जबरदस्त तबाही मचाई है. ग्रीन टैक्स बैरियर के पास सब्जी मंडी की बिल्डिंग में 10 से ज्यादा लोग फंसे हैं. 5 से ज्यादा वॉल्वो बस, कई इमारतें व कई गाड़िया बह गई हैं. ब्यास नदी हाइवे पर बह रही है.

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से बात की और भारी बारिश से हुए नुकसान का अपडेट लिया. उन्होंने दोनों राज्यों को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है.

  • Mandi Bridge Collapse: मंडी में पंचवक्त्र मंदिर के पास सुकेती नदी में बह गया पुल! यह 40 साल पुराना पुल था, देखें वीडियो

     

  • Himachal Pradesh Flood News in Hindi today: पंचवक्त्र मंदिर के पास सुकेती नदी में बह गया पुल ! यह 40 साल पुराना पुल था, जिसे स्वर्गीय पंडित सुखराम ने बनाया था. पुल के टूट जाने से स्थानीय लोगों को आने-जाने में असुविधा होगी क्योंकि यह पुल पडल से लेकर मार्केट तक जाने के लिए एक शॉर्टकट विकल्प था. 

  • Himachal Pradesh Flood News: जिला मंडी के थुनाग में अचानक आई बाढ़! अचानक बाढ़ के चलते थुनाग का मुख्य बाजार हुआ तबाह। लोगों की दुकानों में भरा मलवा, ADM अश्वनी कुमार ने बताया कि लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया और राहत बचाव कार्य जारी है. 

  • Himachal Pradesh News: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने गालूवाल में क्षतिग्रस्त पुल का लिया जायजा बोले भारी बारिश के कारण प्रदेश में हुआ हजारों करोड़ों रुपए का नुकसान

     

  • Himachal Pradesh news Today: एनडीआरएफ टीम 14क्यू (पीपीटी कुल्लू) ने अदम्य साहस और असाधारण प्रयासों से छरुडु कुल्लू हिमाचल प्रदेश के पास ब्यास नदी के 02 निकटवर्ती स्थलों से 09 पीड़ितों को सुरक्षित बचाया।

     

     

  • Himachal Pradesh landslide news: धरमपुर और कुमारहट्टी के बीच पटमोर में भूस्खलन के कारण सड़क अवरुद्ध है. कार्य प्रगति पर है और सड़क जल्दी खुलने के आसार हैं. 

  • Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के कसोल इलाके में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में कई कारें बह गईं. 

     

  • हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, "प्रदेश में हो रही भारी बारिश के दृष्टिगत राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त सभी सरकारी व प्राइवेट शिक्षण संस्थान 10 तथा 11 जुलाई को बंद रहेंगे।" 

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link