Ram Mandir Live: राम मंदिर में विराजमान हुए रामलला, पहली तस्वीर आई सामने
Live Updates From Ayodhya Ram Mandir: आज अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इसे लेकर देशभर में जश्न मनाया जा रहा है. आज दोपहर 12 बजकर 05 मिनट से 12 बजकर 55 मिनट के बीच प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन्न होगा.
Ram Mandir Live Updates: पूरे देश के लिए आज का दिन बेहद खास है. हर किसी को लंबे समय से जिस दिन का इंतजार था आज वो घड़ी आ ही गई है. अयोध्या में 500 साल बाद आज भगवान राम आ रहे हैं. अयोध्या के भव्य राम मंदिर में आज रामलला विराजमान होने जा रहे हैं. हालांकि भक्त आज राम लला के दर्शन नहीं कर सकेंगे, उन्हें अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा. क्योंकि आज सिर्फ आमंत्रित लोग ही कार्यक्रम में उपस्थित रह सकेंगे. बता दें, अयोध्या राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त दोहपर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा. इसी बीच भगवान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.
भले ही आप अयोध्या के राम मंदिर में जाकर राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होते ना देख सकें, लेकिन जी पंजाब हिमाचल के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आप प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ा पल-पल का अपडेट जान सकते हैं.
WATCH LIVE TV
नवीनतम अद्यतन
विधिवत सम्पन्न हुआ राम लला प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम विधिवत सम्पन्न हो गया है. अयोध्या का राम मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा स्थापित कर दी गई है.श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर के ऊपर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की जा रही है।
रामलला की पहली तस्वीर सामने आई
अयोध्या में रामलला की पहली तस्वीर सामने आ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी विधि-विधान से मूर्ति से पट्टी हटाई. इसके बाद श्री रामजी की एक अद्भुत तस्वीर सामने आई है.
प्रधानमंत्री मोदी और मोहन भागवत ने हाथ में कुशा धारण की। प्रधानमंत्री मोदी के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठे नज़र आ रहे हैं।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अनुष्ठानों का नेतृत्व करने के लिए अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे। देखें तस्वीरें
अमिताभ बच्चन से लेकर सचिन तेंदुलकर तक, यह हस्तियां अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में शामिल हुईं.
अयोध्या के राम मंदिर में पूजा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी नजर आए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे राम मंदिर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंच चुके हैं. यहां प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया शुरू कर द गई है.हिमाचल प्रदेश के 4 हजार मंदिरों में एलईडी स्क्रीन पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा. सूबे के सभी शक्तिपीठों में विशेष आयोजन होंगे.
अनुराधा पौडवाल ने राम मंदिर परिसर में गाया राम भजन
मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल ने अयोध्या के राम मंदिर परिसर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राम भजन गाया.प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने अयोध्या पहुंचे सचिन तेंदुलकर
खेल जगत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर पहुंच गए हैं.अयोध्या पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या के राम मंदिर पहुंच गए हैं.राम मंदिर परिसर में पहुंचे एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन और पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ.सुभाष चंद्रा
अयोध्या में होने जा रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. इस लिस्ट मे एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन और पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ.सुभाष चंद्रा का नाम भी शामिल हैं. डॉ. सुभाष चंद्रा भी इस खास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंदिर परिसर में पहुंच चुके हैं.दिवाली से भी बड़ी दिवाली आज- अनुपम खेर
राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम ने कहा है कि 'मैंने हिंदू धर्म के लिए ऐसा माहौल पहले कभी नहीं देखा. यह दिवाली से भी बड़ी असली दिवाली है. मर्यादा पुरूषोत्तम राम अच्छाई और त्याग की भावना के प्रतीक हैं. आज उन भावनाओं को यहां देखा जा सकता है.तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी और राम चरण अयोध्या हवाई अड्डे पर पहुंचे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जयराम रमेश और अन्य लोग 'रघुपति राघव राजा राम' गाते हुए आज दोपहर 3 बजे से पहले बताद्रवा थान जाने की अनुमति नहीं दिए जाने के विरोध में धरने पर बैठे.
ओडिशा के केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'कुछ देर बाद सदियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है. इस पल का इंतजार पूरी दुनिया कर रही है'.
सीएम योगी ने किया अभिनंदन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचकर लोगों का अभिवादन किया.उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, '500 साल के संघर्ष के बाद आज उनके जन्मस्थान पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. दुनिया इस दिन का इंतजार कर रही थी. इस खुशी को व्यक्त करना मुश्किल है'.
श्री राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के लिए महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर गई। देखें पुलिस बल तैनात है.
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अभिनेता रणबीर कपूर, अभिनेत्री आलिया भट्ट और निर्देशक रोहित शेट्टी अयोध्या रवाना हुए।
रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने का विस्तृत कार्यक्रम।
• सुबह 10:25 बजे: अयोध्या एयरपोर्ट पर आगमन
• सुबह 10:45 बजे: अयोध्या हेलीपैड पर आगमन
• सुबह 10:55 बजे: श्री राम जन्मभूमि पर आगमन
• सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक: आरक्षित
• दोपहर 12:05 बजे से 12:55 बजे तक: प्राण प्रतिष्ठा समारोह
• 12:55 बजे: पूजा स्थल से प्रस्थान
• दोपहर 1:00 बजे: सार्वजनिक समारोह स्थल पर आगमन
• दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक: अयोध्या में एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेना
• 2:10 बजे: कुबेर टीला के दर्शनऐतिहासिक नगरी अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस ऐतिहासिक पल के दौरान भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की जाएगी.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या जाते समय विक्की, कैटरीना ने पारंपरिक पोशाक पहनी हुई थी.
उत्तर प्रदेश के एक होटल में रुकीं अभिनेत्री हेमा मालिनी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अयोध्या के लिए रवाना हो गईं. इस मौके पर पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
योगी आदित्यनाथ ने प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर पूज्य संतों, धर्मगुरुओं का अयोध्या धाम में हार्दिक स्वागत
अयोध्या राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आज होगा. अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अपने पति डॉ. श्रीराम माधव नेने के साथ अयोध्या के लिए रवाना हुईं.
अयोध्या उत्तर प्रदेश में आज प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. बता दें कि लता मंगेशकर चौक पर रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को तैनात किया गया।
अयोध्या में जलाए जाएंगे 10 लाख दीपक
बता दें, आज शाम अयोध्या में 10 लाख दीपक जलाए जाएंगे. रविवार को अधिकारियों द्वारा बताया गया कि सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद यहां के हर मकान, दुकान, प्रतिष्ठान और पौराणिक स्थलों पर 'राम ज्योति' प्रज्जवलित की जाएगी.इस समय होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
आज दोपहर 12 बजकर 05 मिनट से 12 बजकर 55 मिनट के बीच राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान किया जाएगा. बताया जा रहा है कि 84 सेकंड तक रहने वाले शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.