Nahan News: पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है. ऐसे में सीमावर्ती जिला सिरमौर में पुलिस ने बॉर्डर एरिया को पूरी तरह सील कर दिया. बॉर्डर एरिया पर केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ-साथ पुलिस बलों की भी तैनाती की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Ram Navami 2024: राम नवमी पर करें अयोध्या से प्रभु श्री रामलला के अभिषेक के दर्शन, देखें भव्य फोटो


सीमावर्ती जिला सिरमौर की 97 किलोमीटर सीमाएं पड़ोसी राज्य उत्तराखंड से सटी हुई है. ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से यह क्षेत्र काफी संवेदनशील माना जाता है. एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि सिरमौर पुलिस द्वारा पांच स्थाई नाके इंटर स्टेट नाके लगाए गए हैं और बॉर्डर एरिया को पूरी तरह सील कर दिया गया है. 


SSP ने कहा कि सिरमौर जिला में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. ताकि किसी भी तरीके से चुनाव प्रभावित न हो शराब व किसी भी अन्य प्रकार की तस्करी पर पुलिस की विशेष नजर है. 


जानकारी के लिए बता दें, कि 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान होने हैं. ऐसे में पहले चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही है. चुनाव कुल 7 चरणों में होंगे. वहीं, 1 जून और सातवां और आखिरी मतदान होगा और 4 जून को रिजल्ट घोषित होंगे. 


रिपोर्ट-देवेंद्र वर्मा, नाहन