Mahashivratri: शिवरात्रि को लेकर भक्तिमय में हुए हिमाचल के कई जिले, नाहन में निकली शिव बारात
Mahashivratri Barat: शिवरात्रि को लेकर हिमाचल प्रदेश में माहौल भक्तिमय हो गया है. ऐतिहासिक शहर नाहन में शिव बारात निकली
Nahan News: महाशिवरात्रि पर्व की नजदीकियों के साथ प्रदेश में माहौल भक्तिमय में होना शुरू हो गया है. ऐतिहासिक शहर नाहन में शिव बारात निकाली गई. महाशिवरात्रि के मद्देनजर शहर के ऐतिहासिक शिव मंदिर रानीताल को भव्य तरीके से सजाया गया है.
Mahashivratri Puja: महाशिवरात्रि पर शिवलिंग की कैसे करें पूजा, भूलकर भी नहीं करें ये काम
ऐतिहासिक शिव मंदिर रानीताल से शिव बारात की शुरुआत हुई, जिसके बाद पूरे शहर का माहौल भक्तिमय हो गया. लोग भारी तादाद में शिव बारात को देखने के लिए उमड़े. इस दौरान पहाड़ी वाद्य यंत्र भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा.
शिव मंदिर के पुजारी काकू राम शर्मा ने बताया कि पिछले 2 माह से शिवरात्रि के आयोजन को लेकर तैयारियां चल रही थी और हर साल विधिवत पूजन के बाद शिव बारात की शुरुआत होती है. उन्होंने बताया कि शिवरात्रि का बड़ा महत्व है और इस दौरान विधि के मुताबिक भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए, जिससे सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. बता दें, नाहन में शिव युवा मंडल रानीताल व नगर परिषद द्वारा शिव बारात का आयोजन किया जाता है, जिसका शहर के लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है.
जानें शुभ मुर्हूत
फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 8 मार्च को रात 9 बजकर 57 मिनट पर होगी. वहीं, इसका समापन अगले दिन 9 मार्च को शाम 6 बजकर 17 मिनट पर होगा.
रिपोर्ट- देवेंद्र वर्मा, नाहन