Mandi Baba Bhootnath Temple: मंडी के अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2025 की विधिवत रस्में बीती देर रात से शुरू हो गई हैं. इसमें अखंड परंपरा का निर्वहन करते हुए तारा रात्रि को बाबा भूतनाथ का मक्खन के लेप से श्रृंगार किया गया और अब अगले एक महीने तक हर रोज महादेव अलग-अलग स्वरूपों में भक्तों को दर्शन देंगे. देर रात अधिष्ठाता बाबा भूतनाथ स्वयंभू शिवलिंग पर अंतिम जलाभिषेक भी किया गया. इसके उपरांत स्वयंभू शिवलिंग पर मक्खन चढ़ाकर परंपरा निभाई गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तारा रात्रि पर संपन्न हुए पहले श्रृंगार में 21 किलोग्राम से अधिक मक्खन से बाबा भूतनाथ का सुंदर श्रृंगार किया गया. बता दें कि एक माह यानी महाशिवरात्रि महोत्सव तक बाबा भूतनाथ का जलाभिषेक नहीं होगा. इस दौरान प्रतिदिन मक्खन चढ़ाया जाएगा और बाबा भूतनाथ अलग-अलग स्वरूपों में दर्शन देते रहेंगे. महाशिवरात्रि के दिन बाबा भूतनाथ से मक्खन को हटाकर जलाभिषेक दोबारा आरंभ होगा जो अलगे वर्ष तक जारी रहेगा. आज तारा रात्रि की पावन बेला पर स्वयंभू शिवलिग बाबा भूतनाथ के घृतमंडल का श्रृंगार मक्खन से किया गया.


मंडी के अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव से एक माह पूर्व बाबा भूतनाथ मंदिर में प्राचीन समय से मक्खन चढ़ाने की परंपरा को कायम रखते हुए हर रोज भगवान शिव के अलग-अलग रूपों में श्रृंगार किया जाता है. इस प्रकार का श्रृंगार अपने आप में अनूठा है. इसमें प्रतिदिन एक महिने तक बाबा भूतनाथ अपने असली स्वरूप के अलावा अन्य स्वरूपों में भक्तों को दर्शन देते हैं.


बाबा भूतनाथ मठ मंदिर मंडी के महंत देवानंद सरस्वती ने कहा कि आज तारा रात्रि से महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसके अंतर्गत प्राचीन परंपरा का निर्वहन करते हुए बाबा भूतनाथ को माखन चढ़ाने का कार्य शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि हर दिन बाबा भूतनाथ को एक महीने तक माखन चढ़ाया जाता है और महाशिवरात्रि से एक दिन पूर्व मक्खन उतारा शिवलिंग से उतारा जाता है. इसके उपरांत महाशिवरात्रि पर बाबा भूतनाथ के शिवलिंग का जलाभिषेक कार्यक्रम शुरू होता है. इस बार 21 किलोग्राम मक्खन से शिवलिंग का लेप किया गया है.