Mandi Cloudburst Latest Update: हिमाचल में फिर से एक बार तबाही होते हुए देखा जा सकता है. राज्य में भारी बरसात ने एक बार से राज्य को हिला कर रख दिया है. बता दें, मंडी द्रंग के कटौला में एक बार फिर बादल फटा है. ऐसे में लोगों ने कुदरत का रौद्र रूप देखा. जानकारी के अनुसार, ये घटना बुधवार सुबह करीब 9 बजे के करीब हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Solan Landslide: सोलन में बादल फटने जैसा माहौल, भयकंर बारिश से बाढ़ के हालात 


 


वहीं मंडी के सिराज में भी फ्लैश फ्लड आया है. पंडोह के पास कुकलाह में बादल फटा. स्थानीय लोगों के मुताबिक, बादल फटने से एक स्कूल और एक घर पूरी तरह से बह गए.