Mandi Lok Sabha Chunav Result 2024: हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों में से एक मंडी सीट है. जो पूरे चुनाव में काफी ज्यादा सुर्खियों में रही. इस सीट पर सबकी निगाहें बनी हुई है. इस सीटे से भाजपा प्रत्‍याशी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और कांग्रेस प्रत्‍याशी विक्रमादित्‍य सिंह (Vikramaditya Singh) के बीच मुकाबला है. ऐसे में अब नतीजा आ चुका है. इस सीट पर कंगना रनौत की जीत हो गई है. कंगना को 537022 वोट मिले हैं. वहीं, विक्रमादित्‍य सिंह को 462267 वोट मिले हैं. कुल 52% वोट कंगना रनौत के हिस्से में आई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2024 मंडी लोकसभा रिजल्ट
BJP- कंगना रनौत (WIN)
Congress- विक्रमादित्‍य सिंह (Loss)



मंडी लोकसभा चुनाव रिजल्ट (Mandi Lok Sabha Election 2024 Result)


- 11 बजे तक हुई मतगणना से रूझान जो सामने आए हैं. उसके हिसाब से मंडी सीट पर कंगना रनौत 31 हजार वोटों से आगे चल रही है. वहीं, विक्रमादित्य सिंह दूसरे नंबर हैं. 


- 11.47 बजे तक जो रूझान सामने आ रहे हैं. उसमें कंगना रनौत 46 हजार वोटो से आगे हैं. हालांकि, विक्रमादित्य सिंह ने बराबर की टक्कर दी हुई है. 


- कंगना रनौत 59 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. बता दें, ये रूझान 12.30 बजे तक के हैं. 


- 3 बजे तक के रुझानों के अनुसार, कंगना रनौत अभी भी आगे चल रही हैं. कंगना 71 हजार वोटों से आगे हैं.


इनके अलावा इस सीट से बहुजन समाज पार्टी से प्रकाश चन्द भारद्वाज, राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी से नरेन्द कुमार, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से विनय कुमार, हिमाचल जनता पार्टी से महेश कुमार सैनी और निर्दलीय दिनेश कुमार भाटी, सुभाष मोहन स्नेही, राखी गुप्ता और आशुतोष महंत ने नामांकन भरा था. 


जानकारी के लिए बता दें, इस सीट से विक्रमादित्‍य सिंह की मां प्रतिभा सिंह मौजूदा सांसद है. उन्होंने इस सीट पर साल 2021 में हुए उपचुनाव में जीत हासिल की थी. ये चुनाव बीजेपी के सांसद राम स्वरूप शर्मा के निधन के बाद हुआ था. 


2019 मंडी लोकसभा रिजल्ट
पिछले यानी साल 2019 के लोकसभा इलेक्शन में भाजपा के राम स्वरूप शर्मा ने इस सीट से जीत दर्ज की थी. उन्हें 6 लाख 47 हजार 189 वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा दूसरे नंबर पर रहे. बता दें, 1952 से लेकर साल 2019 तक के लोकसभा चुनाव की बात करें, तो इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा ज्यादा रहा है. 1999 के बाद सीथ साल 2014 में बीजेपी को मंडी सीट पर जीत हासिल हुई थी.