Mandi Masjid Vivad: छोटी काशी मंडी के जेल रोड स्थित मस्जिद में मंगलवार को एक बार फिर हिंदू संगठन सड़कों पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन किया. इस मौके पर हिंदू जागरण मंच के राज्य सचिव कमल गौतम, देवभूमि संघर्ष समिति के संयोजक एवं स्थानीय हिंदूवादी नेता गोपाल कपूर व सहसंयोजक गगन बहल, सत्यदेवानंद सरस्वती और हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष रवि राणा सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से मंडी शहर के सेरी चाननी पर इक्ट्ठा होकर प्रदेश सरकार, स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग सहित वक्फ बोर्ड के खिलाफ जमकर भड़ास निकाल कर कड़ा विरोध किया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने चौहटा बाजार मोती बाजार, सनातन धर्म सभा गली और जिला पोस्ट आफिस से दोबारा चौहटा बाजार में नारेबाजी तथा हिंदूवादी गीतों के साथ प्रदर्शन को समाप्त किया‌. 


वहीं, हिंदू संगठनों के नेताओं ने प्रदेश सरकार और प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हिंदू संगठनों की मांगों पर जल्द कार्रवाई अमल में ना लाई गई तो आने वाले समय में प्रशासन और पुलिस को सरप्राइज दिया जाएगा. बता दें कि मंडी शहर के जेल रोड स्थित खसरा नंबर 1280 स्थित विवादित मस्जिद के कब्जे में बताया जा रहा है, इस भूमि को लेकर हिंदू संगठनों द्वारा प्रशासन के समक्ष कार्रवाई करने को लेकर शिकायत भी दर्ज कराई है, लेकिन आज दिन तक इस मामले को लेकर प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई अमल में लाई नहीं गई है.


वहीं सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान देने के लिए मंडी पुलिस ने हिंदूवादी नेता गोपाल कपूर केस दर्ज कर मोबाइल जब्त कर लिया है. इसके अलावा जेल रोड मस्जिद का मामला प्रधान सचिव टीसीपी के न्यायालय में लंबित है और निगम आयुक्त मंडी द्वारा दिए गए निर्णय पर भी अगले आदेशों तक रोक लगा रखी है. 


नगर निगम मंडी के आयुक्त एचएस राणा ने पिछले प्रर्दशन के बाद 30 दिनों के भीतर-भीतर 13 सितंबर तक मस्जिद को पुरानी स्थिति में लाने के आदेश दिए थे, लेकिन प्रधान सचिव टीसीपी के न्यायालय के रोक लगाने से भी लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. हिंदू जागरण मंच के राज्य सचिव कमल गौतम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा अवैध ढांचे बनाए गए हैं और मंडी शहर में देव स्थान की भूमि पर अवैध ढांचा तैयार कर दिया है.


उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी मंडी में अवैध निर्माण को लेकर प्रदर्शन किया गया था, लेकिन आज के दिन तक प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इससे प्रतीत होता है कि प्रशासन हिंदू समाज को भ्रमित कर रहा है और प्रदेश सरकार एक तुष्टिकरण की नीति को लेकर आगे बढ़ रही है. 


वहीं, मंडी के स्थानीय हिंदूवादी नेता एवं देवभूमि संघर्ष समिति के संयोजक गोपाल कपूर ने कहा कि यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से किया गया है. उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन देवस्थान शिवालय खसरा नंबर 1280 को एहले इस्लाम के कब्जे से मुक्त करवाने और खसरा नंबर 1280 में पुरातत्व विभाग के निरीक्षण में खुदाई करवाने के लिए किया गया है.


खसरा नंबर 1280 में देव स्थान है. इसके साथ ही आंदोलन के मुखिया गोपाल कपूर के खिलाफ हुए मुकदमे को वापस लेने व उनका मोबाइल पुलिस से लेने के लिए भी यह प्रदर्शन किया जा रहा है. गोपाल कपूर ने कहा कि मंडी प्रशासन खसरा नंबर 1280 को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करें और उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए. वहीं प्रशासन को चेताते हुए उन्होंने कहा कि अगर हिंदूओं की मांग पर कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती है, तो आने वाले समय में हिंदू खुद आकर देव स्थान को मुक्त कराएंगे.


रिपोर्ट- नितेश सैनी, मंडी