चंडीगढ़- हिमाचल में मानसून रौद्र रूप दिखा रहा है. एक तरफ मानसून में जमकर बारिश हो रही तो वहीं, लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


रविवार को सुबह से ही शिमला शहर में जमकर बारिश हो रही है. शहर पूरी तरह से धुंध के आगोश में सिमट गया है. धुंध के चलते विजीवल्टी भी कम हो गई है. शिमला के अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश कहर बन कर बरस रही है. 



आगामी तीन दिन तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी (heavy rain in Himachal Pradesh) किया गया है. मौसम विभाग ने तीन अगस्त तक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है. उन्होंने बताया कि जुलाई माह में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है. प्रदेश में हो रही भारी बारिश से पेड़ गिरने के साथ ही लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है. इसलिए अभी फिलहाल हमें हिमाचल घूमने जानें का प्लान नहीं बनाना चाहिए.