Nahan News: हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए आरंभ की गई इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना हिमाचल प्रदेश की महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है. इस योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी  महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह प्रदान किए जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला कल्याण अधिकारी  सिरमौर विवेक अरोड़ा ने बताया कि सिरमौर में अब तक 4 हजार 128 महिलाओं को 1500 रुपए की राशि प्रदान कर लाभान्वित किया जा चुका है और इन्हें तीन माह की एक मुश्त किश्त दी जा चुकी है, जिसपर अब तक 1 करोड़ 85 लाख 76 हजार रुपए व्यय किए जा चुके हैं. 


बिलासपुर में मानसून से पहले तैयारियां की गई पूरी, बीते वर्ष भारी बारिश से PWD विभाग को 86 करोड़ का हुआ था नुकसान


उन्होंने कहा कि जिला में अभी तक उन सभी महिलाओं को 1500 की राशि एक मुश्त मिल चुकी है, जिन्होंने 16 मार्च से पहले योजना के तहत विभाग के पास आवेदन किया था. उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में विभाग के पास अभी तक कुल 58,578 महिलाओं ने आवेदन किया है और लगातार बड़ी संख्या में आवेदन सामने आए हैं. 


उन्होंने कहा कि योजना के आवेदन की अंतिम तिथि को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही है जबकि इन आवेदन की कोई भी अंतिम तिथि नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को पात्र महिला को स्वयं आने की आवश्यकता नहीं है. किसी के पास भी फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर उन्हें कार्यालय में जमा करवा सकते है. 


योजना के तहत सिरमौर जिला की नाहन तहसील में 770 पात्र महिलाओं को, पांवटा साहिब में 1595 महिलाओं, पच्छाद में 196 महिलाओं, शिलाई में 844 महिलाओं को, श्री रेणुकाजी में 468 महिलाओं और राजगढ़ में 255 पात्र महिलाओं को लाभान्वित किया गया है. 


रिपोर्ट- देवेंद्र वर्मा, नाहन