Nahan BJP: भाजपा समर्थित नाहन नगर परिषद में भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी हो गई. भाजपा के 2 पार्षदों समेत कांग्रेस समर्थित  5 पार्षदों में डीसी को अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए पत्र सौंपे है. 13 पार्षदों वाली नाहन नगर परिषद में मौजूदा समय में 8 पार्षद बीजेपी खेमे के जबकि 5 पार्षद कांग्रेसी खेमे से है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, नाहन में आज कांग्रेसी पार्षदों ने जिला उपायुक्त सिरमौर को अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर पत्र सौंपा और इससे पहले मंगलवार को भाजपा समर्थित दो पार्षद पहले ही पत्र सौंप चुके हैं. 


मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने कहा कि 7 सदस्यों ने अभी तक अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर उन्हें पत्र सौंपा है और अब नियमानुसार बैठक बुलाकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. 


हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने कही ये बात


कांग्रेस पार्षद राकेश गर्ग ने कहा कि पिछले चार सालों के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष की कार्य प्रणाली सही नहीं रही है और भाजपा के ही पार्षद भी नाराज चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि शहर में कोई भी विकास के कार्य पिछले 4 सालों में नहीं हो पा रहे है और यही कारण है कि अब नगर परिषद की अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है. 


रिपोर्ट- देवेंद्र वर्मा, नाहन