Nahan News: पिछले कई दिनों से सलानी कटोला पंचायत का स्टोन क्रेशर का मामला सुर्खियों में है. इसी कड़ी में आज यानी गुरुवार को इस पंचायत के जामनवाला और मेलियों गांव के ग्रामीण दलित शोषण मुक्ति मंच के बैनर तले डीसी को ज्ञापन सौंपने पहुंचे, जिसमें 7 दिनों के भीतर कार्रवाई की मांग की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रामीण स्टोन क्रेशर की वजह से परेशान 
मीडिया से बात करते हुए दलित शोषण मुक्ति मंच जिला सिरमौर के संयोजक आशीष कुमार ने बताया कि पिछले लंबे समय से ग्रामीण स्टोन क्रेशर की वजह से परेशान चल रहे हैं. इस मामले में ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को शिकायत भी सौंपी, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय एसडीएम द्वारा मौके पर जाकर ग्रामीणों का सहयोग करने की बजाय उल्टा ग्रामीणों को धमकाया गया, जो ग्रामीणों के साथ अन्याय है.


ग्रामीणों ने दिया 7 दिनों का अल्टीमेटम
उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर 7 दिनों के अंदर इसका समाधान नहीं हुआ तो 7 दिनों के बाद ग्रामीण SDM कार्यालय के बाहर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा. इसके अलावा मामले को लेकर एनजीटी को भी शिकायत भेजी जा रही है. ताकि मामले में उचित छानबीन की जा सके.


Mahakumbh 2025 Shahi Snan Dates: 13 जनवरी को महाकुंभ का पहला शाही स्नान, यहां जानें स्नान की सभी तारीखें


लोगों की करीब अढाई सौ बीघा जमीन बंजर होने के कगार पर
उन्होंने कहा कि इस स्टोन क्रेशर के कारण इस गांव में रहने वाले दलित समाज के लोगों की करीब अढाई सौ बीघा जमीन बंजर होने के कगार पर है. लोगों का कहना है कि स्टोन क्रेशर मालिक के पास पंचायत की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नहीं है. इसके बावजूद भी स्टोन क्रेशर बेखोफ अवैध खनन कर रहा है. इसलिए उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों पर भी सवालिया निशान खड़े किए. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अवैध खनन से जो ग्रामीणों की जमीन खराब हुई है. उसका मुआवजा दिया जाना चाहिए. इन्हीं मांगों को लेकर आज ये ज्ञापन सौंपा जा रहा है.


रिपोर्ट- देवेंद्र वर्मा, नाहन