Nalagarh Accident News: औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के तहत बद्दी में एक सड़क हादसा का मामला सामने आया है, जहां पर एक निजी बस और ट्रक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसा इतना ज्यादा भयंकर था कि बस में सवार 15 से ज्यादा सवारियां घायल हों गई,  जिन्हें पहले इलाज के लिए बद्दी सिविल अस्पताल लाया गया जहां पर पांच की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें नालागढ़ के सिविल स्थल रेफर कर दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Manali Snowfall: हिमाचल प्रदेश में मौसम का बदला मिजाज, बर्फबारी और बारिश से तापमान में भारी गिरावट


आपको बता दें, कि इस सड़क हादसे में 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जिनका बद्दी और नालागढ़ के अस्पताल में इलाज चल रहा है.  फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके का जायजा लिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. 


एक भारत श्रेष्ठ भारत युवा संगम कार्यक्रम के तहत हिमाचल-उड़ीसा के बच्चे अपनी लोक कला का करेंगे आदान-प्रदान


जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है. इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए थाना प्रभारी बद्दी राकेश रॉय ने बताया बद्दी में एक निजी बस और ट्रक में टक्कर हुई थी, जिसके कारण 15 के करीब सवारियां घायल हुई थी. जिनका इलाज बद्दी और नालागढ़ के सिविल अस्पताल में करवाया जा रहा है.