नंदलाल/नालागढ़: हिमाचल प्रदेश में नालागढ़ के बद्दी में परफ्यूम बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगने के मामले में चौथे दिन भी एनडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हो पाया. आग लगने की वजह से फैक्ट्री पूरी तरह जलकर राख हो गई है. दीवारें भी चारो तरफ से टूट चुकी हैं. मलबा भी भारी मात्रा में जमा हो चुका है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नालागढ़ इंडस्ट्री एसोसिएशन के कार्यालय पहुंचेंगे उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान
टीम का कहना है कि मलबा हटाने के बाद ही आग लगने के कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल इस हादसे में लापता चार लोगों के शव मिल चुके हैं. एनडीआरएफ की टीमों का कहना है कि अभी सर्च ऑपरेशन जारी है. पुलिस एवं प्रशासन के उच्च अधिकारियों के निर्देशों के बाद ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान भी आज बद्दी झाडमाजरी में स्थित बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ इंडस्ट्री एसोसिएशन के कार्यालय में पहुंचेंगे.  


ये भी पढ़ें- Kinnaur में 200 मीटर नीचे सतलुज नदी में गिरी इनोवा कार, 2 लोग लापता


मलबा हटाकर बाकी बचे हुए सभी शवों की शुरू की जाएगी तलाश 
फैक्ट्री की बिल्डिंग की खस्ता हालत और जगह-जगह टूटने से एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीमें अंदर नहीं जा पा रही हैं. सैंपल एकत्रित करने के लिए केंद्र से सीएफएसएल की टीम बुलाई गई हैं. टीम द्वारा मौके से सैंपल एकत्रित करने के बाद जो-जो दीवारें और बिल्डिंग टूटने की कगार पर हैं उन्हें तोड़कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा. इसके बाद मलबे को हटाकर बाकी बचे हुए सभी शवों की तलाश की जाएगी. 


WATCH LIVE TV